देहरादून: कोरोना काल में प्रोटोकॉल में दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए आज विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ बैठक की. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में सीपीआई एमएल, सीपीएम और समाजवादी पार्टी के नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास किया.
बैठक में विपक्षी पार्टी के नेताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के इशारे पर राज्य प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के मामलों में सत्तापक्ष और विपक्ष में भेदभाव करने पर नाराजगी जाहिर की. बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि त्रिवेंद्र सरकार शुरू से ही मोदी सरकार की तरह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में राजनीति करने पर तुली भी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सत्ता पक्ष और विपक्ष में कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में भेदभाव कर रही है.
पढ़ें- पर्यटकों के लिए खोली गई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, इन नियमों का करना होगा पालन
कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अगर जनहित के मामलों को लेकर कोई प्रदर्शन या कार्यक्रम करते हैं तो उनके खिलाफ सरकार के इशारे पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री और मंत्री समेत उनके तमाम नेता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन उन पर मुकदमे करना तो दूर, इन घटनाओं का संज्ञान तक नहीं लेता.
पढ़ें- चमोली: आज से खुल गई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी
कांग्रेस का कहना है कि मुकदमों की परवाह किए बगैर कांग्रेस अपने आंदोलनात्मक कार्यक्रम जारी रखेगी और जनहित के मुद्दों को लेकर मुखर रहेगी. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सरकार के दमनात्मक और भेदभाव पूर्ण नीतियों के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव रखा. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
पढ़ें- मसूरी: ऑनलाइन प्रवेश का छात्र संगठनों ने किया विरोध, उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
इस दौरान यह तय किया गया कि त्रिवेंद्र सरकार की विपक्ष के प्रति दमनात्मक और भेदभाव पूर्ण नीतियों की शिकायत राज्यपाल से की जाएगी. इसके लिए विपक्षी पार्टियों ने राज्यपाल से समय भी मांगा है. राजभवन से समय मिलते ही प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा.