देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते साल 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी. पुलवामा आतंकी हमले के एक साल पूरा होने पर सीआरपीएफ देशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने जा रहा है.
बीते साल हुए इस आंतकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. यूं तो 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' के रूप में मनाया जाता है लेकिन, सीआरपीएफ जवानों के लिए ये दिन काला दिन साबित हुआ. 40 जवानों की मौत की पहली बरसी पर आज सीआरपीएफ देशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगा.
पढ़ें: पुलवामा अटैक@एक सालः त्रिवेंद्र सरकार से खफा शहीद वीरेंद्र सिंह राणा का परिवार
सीआरपीएफ के देहरादून रेंज के आईजी एन.के. भारद्वाज ने ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम में जानकारी दी कि सीआरपीएफ पुलवामा आतंकी हमले के एक साल होने पर पूरे देश में सभी कार्यालयों पर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करने जा रही है. साथ ही हमले की जगह पर शहीदों की याद में एक यादगार स्मारक बनाया जाएगा.
आईजी भारद्वाज ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों की जन्मभूमि से मिट्टी मंगाई गई है. 40 जवानों के जन्मस्थलों से आज पुलवामा घटनास्थल पर भारत का एक नक्शा बनाया जाएगा. साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों की याद में एक भव्य स्मारक भी वहां बनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद जवान देहरादून के मोहनलाल रतूड़ी के परिवार से भी सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा रतूड़ी के परिवार से कलश में मिट्टी ली गई, जिसे आज पुलवामा पहुंचाया जाएगा.