देहरादून: नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसपी ट्रैफ़िक ने सिटी बस यूनियन के पदाधिकारियो के साथ एक बैठक की. इस बैठक में एसपी ट्रैफ़िक ने बस यूनियन को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ शहर के मुख्य चौराहों की 50 मीटर परिधि में किसी भी दशा में इन सिटी बसों को रोकने के साथ ही कई दिशा-निर्देश दिए. एसपी ट्रैफिक ने कहा कि अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि देहरादून शहर में सिटी बसें सैकड़ों की तादाद में है और सवारी बैठने को लेकर सिटी बस संचालक जगह-जगह बस रोक लते हैं. जिसके चलते अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. ट्रैफ़िक पुलिस और आरटीओ द्वारा इन सिटी बसों के खिलाफ कई बार अभियान भी चलाया गया है. लेकिन बावजूद इसके सिटी बस संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने सिटी बसों के ऊपर नकेल कसने के लिए सिटी बस संचालकों के साथ एक बैठक की.
पढ़ें- फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है
इस बैठक में एसपी ट्रैफिक ने सिटी बसों संचालकों को निर्धारित रूट पर चलने और स्टॉपेज पर ही वाहनों को रोकने के निर्देश दिए. साथ ही सिटी बस संचालकों निर्धारित जगह से ही सवारियों को बैठाने और उतारने को कहा है. एसी ट्रैफिक ने कहा कि चेकिंग के दौरान कोई भी सिटी बस अपने रूट के अलावा अन्य रूट पर संचालित पाए जाने और चौराहों के 50 मीटर परिधि में खड़ी दिखाई देने पर उसके खिलाफ नियमानुसार सीज की कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ट्रैफ़िक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि सिटी बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें उन्हें निर्धारित रूट पर चलने और स्टॉपेज से सवार बैठने और उतारने को निर्देशित किया गया है. खासतौर पर नगर के व्यस्ततम चौराहों के 50 मीटर के दायरे में बस को ना रोकने को कहा गया है. इसके अलावा सिटी बस संचालकों को वाहनों की फिटनेस रखने और हेल्पलाइन नंबर और किराया सूची भी डिस्प्ले करने को कहा गया है. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ड्राइवर और परिचालक को ड्यूटी के दौरान पूरी वर्दी में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही सभी सिटी बसों में आगे और पीछे रूट का डिस्प्ले बोर्ड लगाने को कहा गया है ताकि सवारियों को आसानी से रूट की जानकारी मिल सके.