ETV Bharat / state

न्यू ईयर के स्वागत के लिए ऋषिकेश तैयार, कहीं डीजे तो कहीं राफ्टिंग पर मचेगा धमाल - ऋषिकेश ताजा खबर

थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक योग नगरी ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं. यहां पर्यटक गंगा की लहरों में राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा खूबसूरत वादियों और जंगल के बीच कैंपिंग कर सकते हैं. यही वजह है कि अभी से ही एडवांस में होटल और रिजॉर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है.

Best New Year Celebration Destinations
ऋषिकेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशिन
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 8:56 AM IST

न्यू ईयर के स्वागत के लिए ऋषिकेश तैयार

ऋषिकेशः खूबसूरत वादियां, राफ्टिंग का रोमांच और जंगल के बीच कैंपिंग करने के ऋषिकेश सबसे मुफीद जगह है. यही वजह है कि न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए पर्यटक ऋषिकेश की ओर खींचे चले आ रहे हैं. इस बार एक लाख से ज्यादा पर्यटकों के जुटने की संभावना है. ऋषिकेश और आसपास के तमाम होटल और रिजॉर्ट में एडवांस में ही बुकिंग फुल हो चुकी है.

न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक पहुंचने (New Year celebrations in Rishikesh) शुरू हो गए हैं. साल का पहला दिन कुछ लोग अध्यात्म और शांति के साथ बिताना चाहते हैं तो कुछ कैंपिंग में न्यू ईयर से पहले की रात को यादगार बनाने की तैयारी में हैं. उस पर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग का रोमांच अलग से है.

पर्यटकों को ऋषिकेश तक खींचने के लिए होटल और रिजॉर्ट संचालकों ने भी आकर्षक ऑफर रखे हैं. जिसके चलते शहर और सटे मुनिकी रेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में होटल के साथ रिजॉर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है. कैंपिंग के लिए भी बुकिंग की भी कुछ ऐसी ही स्थिति है.

पर्यटकों को भायी ऋषिकेश की सुंदरताः नासिक के रहने वाले तेजस ने बताया कि ऋषिकेश आकर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. रिजॉर्ट के आसपास के जंगल और प्राकृतिक सुंदरता काफी सुकून देती है. तेजस बताते हैं कि पिछले साल वो अकेले आए थे, लेकिन इस बार अपने दोस्तों को भी साथ लाए हैं.

वहीं, मेघालय शिलॉन्ग के रहने वाले सृजन का कहना है कि ऋषिकेश के बारे में सिर्फ किताबों में ही पढ़ा था. अक्सर इंटरनेट, वीडियो और टीवी पर देखा था. जिसके बाद से यहां आने की चाह थी. उन्होंने न्यू ईयर यहीं मनाने का फैसला लिया और परिवार के साथ ऋषिकेश आ गए. राम झूला-लक्ष्मण झूला का भी उन्होंने दीदार किया है.
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आ रहे हैं मसूरी तो पढ़िए ये खबर, वर्ना होगी मुश्किल

क्या कहते हैं पर्यटन व्यवसायीः पर्यटन व्यवसायी वैभव थपलियाल ने बताया कि न्यू ईयर को लेकर होटल इंडस्ट्री ने खास तैयारियां की है. कोरोना से बचाव के सभी नियमों को होटल-रेस्टोरेंट में फॉलो कराया जा रहा है. सभी होटल और रिजॉर्ट भी लगभग पूरी तरह से बुक हैं. पर्यटकों को भी कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. वैभव ने बताया की नए साल के जश्न को लेकर लगातार बुकिंग आ रही है. होटल और कैंप लगभग फुल हो चुके हैं. अभी भी लोगों की इंक्वायरी आ रही है.

पुलिस रखेगी नजरः नववर्ष के जश्न में आयोजित होने वाली पार्टियों को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने लक्ष्मणझूला पुलिस को आयोजनों में कोविड से बचाव के नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. कुछ ऐसे ही दिशा-निर्देश टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर भी मुनिकीरेती क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों को दिए हैं.

ऋषिकेश में सीओ डीसी ढौंडियाल पहले ही होटल और रिजॉर्ट संचालकों की बैठक लेकर उन्हें नियमों से अवगत करा चुके हैं. यातायात से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए पुलिस ने भी अतिरिक्त तैयारियां की हैं. खासकर पर्यटक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर चौकसी ज्यादा बढ़ा दी गई है. सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, गंगा घाट और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी पुलिसकर्मी नववर्ष के जश्न को शांति संपन्न कराने के लिए नजर बनाए हुए हैं.

होटलों और कैंप के रेटः ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में होटल के कमरों की रेट की बात करें तो यहां पर 1500 रुपए से लेकर 35,000 रुपए के कमरे भी मिल जाते हैं. वहीं, कैंप की बात करें तो 1500 रुपए प्रति व्यक्ति के साथ-साथ 5000 तक के कैंप और रिजॉर्ट की बुकिंग हो रही है.

इन एक्टिविटीज का उठा सकते हैं आनंदः ऋषिकेश, तपोवन, शिवपुरी, गट्टू घाट और गंगा भोगपुर के क्षेत्रों में रिजॉर्ट कैंपिंग की सुविधा है. वहीं, यमकेश्वर ब्लॉक के मोहन चट्टी के पास बंजी जंपिंग करवाई जाती है. साथ ही गंगा में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग भी होती है.

न्यू ईयर के स्वागत के लिए ऋषिकेश तैयार

ऋषिकेशः खूबसूरत वादियां, राफ्टिंग का रोमांच और जंगल के बीच कैंपिंग करने के ऋषिकेश सबसे मुफीद जगह है. यही वजह है कि न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए पर्यटक ऋषिकेश की ओर खींचे चले आ रहे हैं. इस बार एक लाख से ज्यादा पर्यटकों के जुटने की संभावना है. ऋषिकेश और आसपास के तमाम होटल और रिजॉर्ट में एडवांस में ही बुकिंग फुल हो चुकी है.

न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक पहुंचने (New Year celebrations in Rishikesh) शुरू हो गए हैं. साल का पहला दिन कुछ लोग अध्यात्म और शांति के साथ बिताना चाहते हैं तो कुछ कैंपिंग में न्यू ईयर से पहले की रात को यादगार बनाने की तैयारी में हैं. उस पर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग का रोमांच अलग से है.

पर्यटकों को ऋषिकेश तक खींचने के लिए होटल और रिजॉर्ट संचालकों ने भी आकर्षक ऑफर रखे हैं. जिसके चलते शहर और सटे मुनिकी रेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में होटल के साथ रिजॉर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है. कैंपिंग के लिए भी बुकिंग की भी कुछ ऐसी ही स्थिति है.

पर्यटकों को भायी ऋषिकेश की सुंदरताः नासिक के रहने वाले तेजस ने बताया कि ऋषिकेश आकर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. रिजॉर्ट के आसपास के जंगल और प्राकृतिक सुंदरता काफी सुकून देती है. तेजस बताते हैं कि पिछले साल वो अकेले आए थे, लेकिन इस बार अपने दोस्तों को भी साथ लाए हैं.

वहीं, मेघालय शिलॉन्ग के रहने वाले सृजन का कहना है कि ऋषिकेश के बारे में सिर्फ किताबों में ही पढ़ा था. अक्सर इंटरनेट, वीडियो और टीवी पर देखा था. जिसके बाद से यहां आने की चाह थी. उन्होंने न्यू ईयर यहीं मनाने का फैसला लिया और परिवार के साथ ऋषिकेश आ गए. राम झूला-लक्ष्मण झूला का भी उन्होंने दीदार किया है.
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आ रहे हैं मसूरी तो पढ़िए ये खबर, वर्ना होगी मुश्किल

क्या कहते हैं पर्यटन व्यवसायीः पर्यटन व्यवसायी वैभव थपलियाल ने बताया कि न्यू ईयर को लेकर होटल इंडस्ट्री ने खास तैयारियां की है. कोरोना से बचाव के सभी नियमों को होटल-रेस्टोरेंट में फॉलो कराया जा रहा है. सभी होटल और रिजॉर्ट भी लगभग पूरी तरह से बुक हैं. पर्यटकों को भी कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. वैभव ने बताया की नए साल के जश्न को लेकर लगातार बुकिंग आ रही है. होटल और कैंप लगभग फुल हो चुके हैं. अभी भी लोगों की इंक्वायरी आ रही है.

पुलिस रखेगी नजरः नववर्ष के जश्न में आयोजित होने वाली पार्टियों को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने लक्ष्मणझूला पुलिस को आयोजनों में कोविड से बचाव के नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. कुछ ऐसे ही दिशा-निर्देश टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर भी मुनिकीरेती क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों को दिए हैं.

ऋषिकेश में सीओ डीसी ढौंडियाल पहले ही होटल और रिजॉर्ट संचालकों की बैठक लेकर उन्हें नियमों से अवगत करा चुके हैं. यातायात से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए पुलिस ने भी अतिरिक्त तैयारियां की हैं. खासकर पर्यटक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर चौकसी ज्यादा बढ़ा दी गई है. सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, गंगा घाट और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी पुलिसकर्मी नववर्ष के जश्न को शांति संपन्न कराने के लिए नजर बनाए हुए हैं.

होटलों और कैंप के रेटः ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में होटल के कमरों की रेट की बात करें तो यहां पर 1500 रुपए से लेकर 35,000 रुपए के कमरे भी मिल जाते हैं. वहीं, कैंप की बात करें तो 1500 रुपए प्रति व्यक्ति के साथ-साथ 5000 तक के कैंप और रिजॉर्ट की बुकिंग हो रही है.

इन एक्टिविटीज का उठा सकते हैं आनंदः ऋषिकेश, तपोवन, शिवपुरी, गट्टू घाट और गंगा भोगपुर के क्षेत्रों में रिजॉर्ट कैंपिंग की सुविधा है. वहीं, यमकेश्वर ब्लॉक के मोहन चट्टी के पास बंजी जंपिंग करवाई जाती है. साथ ही गंगा में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग भी होती है.

Last Updated : Dec 29, 2022, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.