मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में एक पर्यटक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अंबेडकर चौक के पास कैमल बैक रोड पर स्थित कमल रतन गेस्ट हाउस में मंगोलपुरी दिल्ली निवासी 33 वर्षीय श्याम कुमार ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जिसके क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि शयाम कुमार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 19 अगस्त को मसूरी घूमने के लिए आया था और उनको बुधवार को वापस दिल्ली जाना था. स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात श्याम कुमार और उसके पत्नी व रिश्तेदारों के बीच काफी जोरों से झगड़ा हो रहा था जिसके बाद लोगों ने झगड़े को शांत कराया.
सुबह जब श्याम कुमार का साला दीपक उनको कमरे पर वापस जाने के लिये उठाने के लिए गया तो उसने देखा कि वह फांसी से लटके हुए हैं जिसके बाद उन्होंने तत्काल मसूरी पुलिस को सूचना दी.
आत्महत्या की सूचना मिलते ही कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अनधिकृत रूप से चल रहे गेस्ट हाउस को भी सील कर दिया. एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मृतक द्वारा फांसी लगाने से पहले काफी शराब पी गई थी. उन्होंने कहा कि कमरे से शराब की बोतलें और शराब से भरा हुआ गिलास भी बरामद हुआ है. पुलिस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है. वहीं, मृतक द्वारा अपनी पत्नी को फोन पर मैसेज कर आत्महत्या करने की सूचना दी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
मृतक की पत्नी ज्योति ने बताया कि देर रात को मृतक ने काफी शराब पी रखी थी. जिसके बाद उनसे काफी झगड़ा किया गया. वहीं उनके भाई और भाभी ने बीच-बचाव कर उसे दूसरे कमरे में लाया गया. रात को नीचे वाले कमरे में मृतक अकेला ही था. रात करीब 11.30 बजे मृतक द्वारा उनको मैसेज करके कहा गया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है परंतु उन्होंने उस मैसेज पर गौर नहीं किया, क्योंकि वह इस तरीके की हरकत पूर्व में भी करते रहते थे. उन्होंने कहा कि अक्सर उनके पति उनके साथ मारपीट और झगड़ा किया करते थे.
यह भी पढ़ेंः सचिवालय में ही धरने पर बैठे पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प
मृतक के साले दीपक ने बताया कि अपने परिवार जीजा और साली के साथ मसूरी घूमने के लिए 19 अगस्त को आए थे और 21 अगस्त को वापस जाना था. देर रात को शराब के नशे में मृतक द्वारा काफी झगड़ा किया गया जिसमें उनको हल्की चोट भी आई. बाद में मृतक को अकेला कमरे में छोड़कर सब दूसरे कमरे में चले गए थे. वहीं, जब सुबह वापस जाने के लिए उठाने के लिये आये तो उन्होंने अपने जीजा को फांसी से लटका हुआ देखा. जिसके बाद 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. उन्होंने कहा कि मृतक द्वारा लगातार उनकी बहन से झगड़ा किया जाता था.