ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 47 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 मरीज हुए स्वस्थ, सीएम ने जताया आभार - corona virus

उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 पहुंच गया है. गुरुवार को देहरादून में संक्रमण का एक नया मामला मिला तो वहीं एक 9 महीने का बच्चा ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुआ. लॉकडाउन के एक महीना पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री ने आम जनता से सहयोग के लिए आभार भी जताया.

cm trivendra rawat
47 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा.
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 पहुंच गया है. गुरुवार को देहरादून में संक्रमण का एक नया मामला मिला तो वहीं एक 9 महीने का बच्चा ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुआ. वहीं लॉकडाउन के एक महीना पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री ने आम जनता से सहयोग के लिए आभार भी जताया.

उत्तराखंड में 15 मार्च को पहला मरीज मिलने के बाद अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई है. गुरुवार को 55 वर्षीय जमाती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बता दें कि देहरादून के आजाद नगर कॉलोनी में पश्चिम बंगाल के जमाती ठहरे हुए थे. जिनको क्वारंटीन किया गया था. जबकि गत रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद नगर कॉलोनी को सील भी किया था.

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ के घृत कंबल से साफ होती है भारत के राज्यों की स्थिति, जानें कई और रोचक जानकारियां

इस तरह उत्तराखंड में जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है. तो वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 24 हो गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन को एक महीना पूरा होने के बाद लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मी और तमाम योद्धाओं के कोरोना से लड़ने पर आभार व्यक्त किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह लोगों से 3 मई तक इसी तरह सहयोग की अपेक्षा रखते हैं. अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही कोरोना की लड़ाई को उत्तराखंड और देश जीत जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.