ETV Bharat / state

काशीपुर: महाशिवरात्रि को लेकर सजने लगे शिवालय, त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक - MAHASHIVRATRI FAIR IN KASHIPUR

महाशिवरात्रि इस बार 26 फरवरी को मनाई जाएगी. काशीपुर में महाशिवरात्रि मेले को लेकर मार्केट सजने लगा है.

Mahashivratri Fair Preparation
काशीपुर में महाशिवरात्रि मेले को लेकर सजने लगी मार्केट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 9:30 AM IST

काशीपुर: मोटेश्वर महादेव शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. वहीं मंदिर समिति द्वारा मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विगत वर्षों की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. मंदिर समिति के लोग भी मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.

जलाभिषेक के लिए सुबह से लगती है भीड़: बता दें कि काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी मंदिर से कुछ दूरी पर मोटेश्वर महादेव शिव मंदिर स्थित है. यह काशीपुर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक मंदिर माना जाता है. कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जलाभिषेक की अलग से व्यवस्था की गई है. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही यहां पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और जलाभिषेक के श्रद्धालु कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई देते हैं.

पुलिस-प्रशासन ने मेले को लेकर कसी कमर: मेले में लगने वाले झूले और तमाम तरह की दुकानें हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहती हैं. मंदिर के पुजारी राघवेन्द्र नागर ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. मंदिर समिति के सभी सदस्य पुलिस-प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने का कार्य करेंगे. काशीपुर में महाशिवरात्रि मेले का आगाज आज से हो जाएगा और दो दिनों तक चलेगा.
पढ़ें-हनोल मंदिर में सीएम धामी ने महासू देवता का लिया आशीर्वाद, हाथ में डांगरी लेकर लगाई हारूल

काशीपुर: मोटेश्वर महादेव शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. वहीं मंदिर समिति द्वारा मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विगत वर्षों की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. मंदिर समिति के लोग भी मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.

जलाभिषेक के लिए सुबह से लगती है भीड़: बता दें कि काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी मंदिर से कुछ दूरी पर मोटेश्वर महादेव शिव मंदिर स्थित है. यह काशीपुर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक मंदिर माना जाता है. कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जलाभिषेक की अलग से व्यवस्था की गई है. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही यहां पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और जलाभिषेक के श्रद्धालु कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई देते हैं.

पुलिस-प्रशासन ने मेले को लेकर कसी कमर: मेले में लगने वाले झूले और तमाम तरह की दुकानें हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहती हैं. मंदिर के पुजारी राघवेन्द्र नागर ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. मंदिर समिति के सभी सदस्य पुलिस-प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने का कार्य करेंगे. काशीपुर में महाशिवरात्रि मेले का आगाज आज से हो जाएगा और दो दिनों तक चलेगा.
पढ़ें-हनोल मंदिर में सीएम धामी ने महासू देवता का लिया आशीर्वाद, हाथ में डांगरी लेकर लगाई हारूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.