ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand latest news

शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, पेपर 150 नंबर का और दे दिए 855 अंक. विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने विधायकों को योगाभ्यास कराया. उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही वंदे मातरम के साथ शुरू हुई. पढ़िए कुछ ऐसी ही दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 2:57 PM IST

1- शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, पेपर 150 नंबर का और दे दिए 855 अंक!

शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने मेरिट लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है. इन मेरिट लिस्ट में शिक्षकों के अंकों को देखकर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

2- शीतकालीन सत्र से पहले विधायकों ने किया योग, आचार्य बालकृष्ण ने सिखाए फिट रहने के गुर

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने विधायकों को योगाभ्यास कराया. विधानसभा में यह कार्यक्रम हर माह 21 तारीख को होने वाले योग कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत कराया गया.

3- शीतकालीन सत्र: पहले दिन की कार्यवाही जारी, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही वंदे मातरम के साथ शुरू हुई. इस दौरान सरकार सदन में सदन 5 विधेयक पेश करेगी. सत्र के पहले दिन दिवंगत पांच विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई है. कोरोना संक्रमित होने के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन में मौजूद नहीं रहेंगे. सीएम वर्चुअली शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे. उधर, सत्र की कम अवधि को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति उठाते हुए अवधि बढ़ाने की मांग की है.

4- रुद्रप्रयाग: कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में लगी आग

जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से चार किमी की दूरी पर कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल के बेसमेंट (भूमिगत वार्ड) में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से ऑक्सीजन पाइप व बिजली सर्किट पूरी तरह से ध्वस्त हो गये. साथ ही अन्य सामग्री को भारी नुकसान हुआ है.

5- हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाई कर्मचारी, वेतन न मिलने से नाराज

नगर निगम के सफाई कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी उनकी 6 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने को कह रहे हैं.

6- ऋषिकेश: सुबोध उनियाल ने अयोध्या आस्था पथ और भरत घाट का किया लोकार्पण

मुनि की रेती क्षेत्र अब अयोध्या नगरी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगी. कृषि मंत्री और नरेंद्रनगर विधायक सुबोध उनियाल ने मुनि की रेती क्षेत्र में जानकी पुल के पास बनकर तैयार हुए अयोध्या आस्था पथ और भरत घाट का लोकार्पण किया. इस दौरान सुबोध उनियाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है.

7- रामनगर: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्राम हाथीडंगर गांव से एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जब उसने आरोपी रकीब पर शादी का दबाव बनाया तो उसने महिला को जान से मारने की धमकी दी. महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रकीब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

8- हरिद्वार में गला दबाकर मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकुल के पास एक कॉलोनी में मासूम की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मासूम की लाश उसके घर से कुछ दूरी पर तीन मंजिला भवन के एक कमरे से बरामद हुई. जहां मासूम को रस्सियों से बांधा हुआ था. बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

9- श्रीनगर: HNB में कृषि कानूनों पर गोष्ठी का आयोजन

हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से 'कृषि कानून-वर्तमान स्थिति तथा समाधान' विषय को लेकर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का संचालन शोध छात्र मयंक उनियाल ने किया. इस दौरान मयंक उनियाल ने कहा कि सिर्फ पंजाब, हरियाणा के किसान ही इसलिए मुखर हैं. क्योंकि पूरे देश में सिर्फ 6% किसान ही अपने उत्पाद एमएसपी पर बेचते हैं और इनमें से अधिकतर किसान इन्हीं दो प्रदेशों से आते हैं.

10- ऋषिकेश: घर की छत का दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी

मनीराम रोड पर बंद पड़े एक घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर घर की छत का दरवाजा तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए. जब परिवार के लोग घर वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

1- शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, पेपर 150 नंबर का और दे दिए 855 अंक!

शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने मेरिट लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है. इन मेरिट लिस्ट में शिक्षकों के अंकों को देखकर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

2- शीतकालीन सत्र से पहले विधायकों ने किया योग, आचार्य बालकृष्ण ने सिखाए फिट रहने के गुर

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने विधायकों को योगाभ्यास कराया. विधानसभा में यह कार्यक्रम हर माह 21 तारीख को होने वाले योग कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत कराया गया.

3- शीतकालीन सत्र: पहले दिन की कार्यवाही जारी, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही वंदे मातरम के साथ शुरू हुई. इस दौरान सरकार सदन में सदन 5 विधेयक पेश करेगी. सत्र के पहले दिन दिवंगत पांच विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई है. कोरोना संक्रमित होने के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन में मौजूद नहीं रहेंगे. सीएम वर्चुअली शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे. उधर, सत्र की कम अवधि को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति उठाते हुए अवधि बढ़ाने की मांग की है.

4- रुद्रप्रयाग: कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में लगी आग

जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से चार किमी की दूरी पर कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल के बेसमेंट (भूमिगत वार्ड) में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से ऑक्सीजन पाइप व बिजली सर्किट पूरी तरह से ध्वस्त हो गये. साथ ही अन्य सामग्री को भारी नुकसान हुआ है.

5- हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाई कर्मचारी, वेतन न मिलने से नाराज

नगर निगम के सफाई कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी उनकी 6 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने को कह रहे हैं.

6- ऋषिकेश: सुबोध उनियाल ने अयोध्या आस्था पथ और भरत घाट का किया लोकार्पण

मुनि की रेती क्षेत्र अब अयोध्या नगरी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगी. कृषि मंत्री और नरेंद्रनगर विधायक सुबोध उनियाल ने मुनि की रेती क्षेत्र में जानकी पुल के पास बनकर तैयार हुए अयोध्या आस्था पथ और भरत घाट का लोकार्पण किया. इस दौरान सुबोध उनियाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है.

7- रामनगर: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्राम हाथीडंगर गांव से एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जब उसने आरोपी रकीब पर शादी का दबाव बनाया तो उसने महिला को जान से मारने की धमकी दी. महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रकीब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

8- हरिद्वार में गला दबाकर मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकुल के पास एक कॉलोनी में मासूम की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मासूम की लाश उसके घर से कुछ दूरी पर तीन मंजिला भवन के एक कमरे से बरामद हुई. जहां मासूम को रस्सियों से बांधा हुआ था. बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

9- श्रीनगर: HNB में कृषि कानूनों पर गोष्ठी का आयोजन

हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से 'कृषि कानून-वर्तमान स्थिति तथा समाधान' विषय को लेकर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का संचालन शोध छात्र मयंक उनियाल ने किया. इस दौरान मयंक उनियाल ने कहा कि सिर्फ पंजाब, हरियाणा के किसान ही इसलिए मुखर हैं. क्योंकि पूरे देश में सिर्फ 6% किसान ही अपने उत्पाद एमएसपी पर बेचते हैं और इनमें से अधिकतर किसान इन्हीं दो प्रदेशों से आते हैं.

10- ऋषिकेश: घर की छत का दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी

मनीराम रोड पर बंद पड़े एक घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर घर की छत का दरवाजा तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए. जब परिवार के लोग घर वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.