देहरादून: प्रदेश में शीतलहर का कहर लगातार जारी है. इस दौरान विशेषकर प्रदेश के मैदानी जनपदों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें: रुड़की: 16 लाख की ब्राउन शुगर और स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
वहीं, आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, दिन बढ़ने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिलने लगेगी. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 22º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06º सेल्सियस रहेगा.
विभिन्न इलाकों में आज का तापमान-