देहरादून: उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के 4 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
पढ़ें: देहरादून: नगर निगम से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रसियों ने सौंपा ज्ञापन
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और पौड़ी जनपदों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा अन्य जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
आज ऐसा रहेगा तापमान...