देहरादून: राज्य में पेट्रोल-डीजल से लेकर सब्जी, फल और राशन के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में आम जनता के लिए घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है. सब्जियों के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी से लोगों की जेब ढीली हो रही है. पिछले कई महीनों से लगातार आलू, प्याज और टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. मंडी सचिव कि मानें तो आलू, प्याज और टमाटर बाहरी राज्यों से आ रहे हैं. जिसके चलते इनके दामों में बढ़ोत्तरी हो रखी है.
सब्जियों और फलों के दाम बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पहले जहां एक किलो लोग टमाटर खरीदते थे, वह अब ढाई सौ ग्राम से काम चला रहे हैं. सब्जी व्यापारी रेट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण मौसम की मार बता रहे हैं. वहीं हाल राशन का भी है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की थाली का मेन्यू बिगाड़ दिया है. बीते दिनों पेट्रोल-डीजल बढ़ने से इसका असर कीमतों पर भी पड़ा है.
पढ़ें: हरिद्वार में आज महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें देहरादून समेत अन्य जगहों के रेट
देहरादून में मंडी में प्याज 30 और फुटकर में 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं देहरादून में खीरा मंडी में 30 और फुटकर में 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. देहरादून मंडी में लौकी 30 और फुटकर में 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
वहीं, फलों के दामों में नजर डाले तो यहां देहरादून में मंडी में सेब 150 और फुटकर में 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, चीकू 100 और 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, राशन में भी सरसों तेल 150 रुपये और फुटकर में 240 रुपये लीटर बिक रहा है.
आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-
सब्जियों के दाम
फलों के दाम
राशन के दाम