देहरादून: कोरोना के चलते सिस्टम डगमगाने से राज्य के पूर्ति विभाग के अपने ही गोदामों में चावल की सप्लाई ठप पड़ी है. ऐसे में राशन डीलर NFSA (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत सफेद और गुलाबी राशन कार्ड पर मुफ्त बांटे जा रहे चावल का उठान 2 महीने से नहीं कर पाए हैं. वहीं, पिछले 2 महीने से पूर्ति विभाग चावल के स्टॉक की कमी से जूझ रहा है.
दरअसल अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत चावल का उठान तक नहीं हो सका है. बीते महीने सभी कार्ड धारकों को केवल नियमित चावल ही उपलब्ध कराया गया था. लेकिन नवंबर महीने में नियमित वितरण के लिए चावल अभी तक गोदामों में तक नहीं पहुंच पाया है. वहीं, संभागीय खाद्य नियंत्रक ने बताया कि उनकी ओर से इस सीजन में स्थानीय किसानों से चावल की खरीद की जाती है. पूर्ति विभाग को सप्लाई करने के बाद बचा हुआ चावल फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को बेचा जाता है. इसके बाद साल भर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इसी चावल को पूर्ति विभाग को मुहैया कराती रहती है.
ये भी पढ़ें: केंद्र का बड़ा फैसला, खाद्यान्न की पैकिंग जूट के बैग में करना अनिवार्य
वहीं, इस साल कोरोना महामारी के चलते सिस्टम थोड़ा गड़बड़ा गया है, जिसके कारण यह समस्या पैदा हो गई है. वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में पूर्ति विभाग के गोदामों में चावल की भारी कमी है. फिर भी इसे दूर करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. समस्या दूर होने के बाद राशन डीलरों को नियमित चावल के साथ ही दोनों महीनों के नि:शुल्क चावल का कोटा आवंटित कर दिया जाएगा.