देहरादून: ठक-ठक गैंग के सक्रिय अंतर्राज्यीय सदस्य को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी के मोबाइल के 24 घंटे बाद भूसा स्टोर माता वाला बाग से गिरफ्तार किया है. वहीं, गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार चल रहे है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. देहरादून जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है. आरोपी पूर्व में जनपद मेरठ से चोरी के अन्य मामलों में जेल जा चुका है.
जनपद देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भीड़-भाड वाले चौराहों एवं सड़कों पर गाड़ियों के शीशे पर ठक-ठक करके चालक को अपनी बातों में उलझा कर गाड़ी से कीमती मोबाइल, पर्स आदि चोरी करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. 12 फरवरी को माता वाला बाग कट पर सचिन अग्रवाल के वाहन के शीशों को ठक-ठकाकर उनका ध्यान भटका कर दो लड़कों ने उनका मोबाइल फोन और 75 हजार रुपए चोरी कर लिये.
पढ़ें-शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें
जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया. घटनास्थल व उसके आस-पास के करीब 100 से अधिक कैमरों को देखा गया. जिससे घटना में शामिल चोरों की पहचान हुई. आज पंजाब भूसा स्टोर से माता वाला बाग को जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध युवक आसिफ चोरी किये गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- आईएमए की सरकार से अपील, 27 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाए वैक्सीन
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि देहरादून में पिछले महीने में कई अपने साथियों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी के दो साथी आज़िम और सादिक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.