देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की तरफ से समूह 'ग' के 1016 पदों के लिए आज यानि गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www. sssc.uk.gov.in पर आवेदन फार्म भर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है.
बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मार्च महीने में लॉकडाउन घोषित हो गया था. जिसके कारण आयोग को भी लॉकडाउन के चलते 1016 पदों की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था. वहीं, अब अनलॉक 01 चल रहा है. ऐसे में साइबर कैफे सहित तमाम दुकानें खोल दी गई है. जिससे ऑनलाइन आवेदन करने में अभ्यर्थियों को कोई पेरशानी न हो. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www. sssc.uk.gov.in पर आवेदन फार्म भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CEO स्मार्ट सिटी रणवीर सिंह चौहान से खास-बातचीत, शहर को 'स्मार्ट' बनाने की ऐसी है प्लानिंग
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह-ग श्रेणी के जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है. उसमें पशुधन प्रसार अधिकारी, जूनियर इंजीनियर सिविल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक, अधिदर्शक व प्रदर्शक और रेशम निरीक्षण इत्यादि जैसे पद शामिल हैं.