देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि विपक्ष क्वारंटाइन सेंटरों की सुव्यवस्थाओं से परेशान होकर सरकार के कामों में बाधा उत्पन्न कर रहा है. मुख्यमंत्री के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के आरोपों को बचकाना बताया है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया था. जिस पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली में विपक्ष की आखिर क्या भूमिका है? इस रावत को जरूर खुलासा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा गंभीर आरोप है, क्योंकि लाखों लोगों की जिंदगी से जुड़ा हुआ मामला है. सरकार की तरफ से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों की मौत हो रही हैं.
यह भी पढ़ें-बिना मास्क दिखे या क्वारंटाइन का किया उल्लंघन तो लगेगा बड़ा जुर्माना, राज्यपाल ने अध्यादेश को दी मंजूरी
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास स्वास्थ्य विभाग भी है, ऐसे में समूचा प्रदेश यह देख रहा है कि किस तरह क्वारंटाइन सेंटरों में सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को जिन क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया जा रहा है, उसमें सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं. ऐसे में विपक्ष जब क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को सुधारने की बात करता है तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विपक्ष को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.