देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली स्पेशल तौर पर 312 नए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की भर्ती होने जा रही है. इसके लिए शासन से अलग-अलग पदों के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय द्वारा ट्रैफिक इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षित तक स्वीकृत 312 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी.
राज्य में साल दर साल सड़कों पर बढ़ते दबाव और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक निदेशालय ने शासन को नई भर्तियों के लिए प्रस्ताव भेजा था.जिसे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दे दी है. अब जल्द ही ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक से लेकर आरक्षी तक नए पदों की भर्ती की जाएगी,ताकि राज्य में यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ किया जा सके.
पढ़ें- काशीपुर में कोरोना विस्फोट, 3 नर्सों सहित 38 लोग कोरोना पॉजिटिव
इन 312 पदों पर होगी स्पेशल ट्रैफिक पुलिस की भर्तियां
- 2 वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ
- 6 सहायक तकनीकी विशेषज्ञ
- 98 उप निरीक्षक यातायात
- 206 आरक्षी यातायात
ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक राज्य में यातायात पुलिसकर्मियों की स्थिति इस प्रकार है
- निरीक्षक पद के लिए 21 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान समय में 6 निरीक्षक उपस्थित हैं. ऐसे में 15 ट्रैफिक इंस्पेक्टर निरीक्षक के पद रिक्त हैं.
- ट्रैफिक उप निरीक्षक के लिए 16 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से 14 पद उपस्थित हैं. ऐसे में 2 पद उप निरीक्षक के रिक्त हैं.
- ट्रैफिक पुलिस में मुख्य आरक्षी के लिए 63 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 60 उपस्थित हैं. ऐसे में इनमें 3 रिक्त पद हैं.
- ट्रैफिक आरक्षी के रूप में कुल 472 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 436 पुरुष आरक्षी और 44 महिला आरक्षी कार्यरत हैं
उत्तराखंड के सड़कों पर बढ़ते दबाव के मुकाबले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की भारी कमी
उत्तराखंड ट्रैफिक यातायात निदेशालय का गठन होने से पहले राज्य में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के 2, ट्रैफिक उप निरीक्षक यातायात के 4, हेड कॉस्टेबल यातायात के 20 और आरक्षी यातायात के 179 जवान कार्यरत थे, जो राज्य में लगातार वाहनों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत नियमानुसार अत्यधिक कम हैं. साल दर साल सड़कों पर भारी ट्रैफिक के दबाव और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के चलते ट्रैफिक पुलिस की भारी कमी राज्य बनने के बाद से ही चल रही थी. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस इकाई में पहली बार स्पेशल तौर पर अलग से 312 पदों की नई भर्ती स्वीकृत होना, सड़क दुर्घटनाओं और यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.