देहरादून: उत्तराखंड में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. इधर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मसूरी विधानसभा से चुनावी ताल ठोक रहे समाजसेवी मनीष गौनियाल ने विधायक गणेश जोशी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
मनीष गौनियाल का कहना है कि मसूरी विधायक गणेश जोशी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जोशी मसूरी विधानसभा की जनता के सामने घड़ियाली आंसू बहाकर सहानुभूति बटोर कर जीत दर्ज कराते आ रहे हैं, जबकि क्षेत्र में आजतक कोई विकास का काम नहीं हुआ है.
पढ़ें: ग्लेशियर के पास पहुंचा ब्लैक कार्बन, स्पेशल रिपोर्ट में जानिए हिमालयन इको सिस्टम को खतरा
मनीष ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक गणेश जोशी को चुनावी बेला आते ही मसूरी विधानसभा के विकास कार्यों की याद आने लगती है. मसूरी विधानसभा में सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा का बुरा हाल है. क्यारा, छमोली जैसे क्षेत्रों के बच्चों को न तो बेहतर शिक्षा मिल पा रही है और न ही वहां के अस्पतालों में जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो पा रही हैं. समाजसेवी मनीष ने कहां की मसूरी विधानसभा की समस्याओं को लेकर वो विधायक गणेश जोशी से आमने सामने चर्चा करने को भी तैयार हैं.