ETV Bharat / state

वोट डालने से पहले अपनों से पूछें कैसा है दिल्ली का विकास मॉडल: सत्येंद्र जैन - Dehradun Latest News

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उत्तराखंड में लोगों को आम आदमी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी को वोट करने से पहले दिल्ली में अपने रिश्तेदारों को फोनकर विकास के बारे में पूछ लें और उसके बाद ही मतदान करें.

Dehradun Latest News
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 4:23 PM IST

देहरादून: विधानसभा चुनाव-प्रचार के लिए देहरादून पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज उत्तराखंड में जिस प्रकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति बदहाल है, उसका सीधा जवाब अब जनता देगी. जैन ने कहा कि उत्तराखंड के कई लोग दिल्ली में रहते हैं और आते-जाते रहते हैं. इसलिए मतदान करने से पहले एक बार उत्तराखंड के लोग अपने दिल्ली में रहने वाले लोगों और रिश्तेदारों से पूछें की दिल्ली में कितना विकास हुआ है. उनसे पूछने के बाद यहां पर आम आदमी पार्टी को अपना वोट दें.

देहरादून पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डोईवाला सहित धर्मपुर और रायपुर में आम आदमी प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर वोट मांगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को चुनें तो अगली बार उत्तराखंड की जनता स्वयं ही आप को बहुमत से जिताएगी. चुनाव-प्रचार के बाद दिल्ली के काबीना मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि भाजपा को जो 60 पार का नारा था, वह अब धूमिल हो गया है. क्योंकि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. साथ ही जैन ने उत्तराखंड में इस बार के चुनाव में 45 सीटों पर जीत का दम भरा और कहा कि आज प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक ही पार्टी बनकर रह गई हैं.

पढ़ें-जसपुर में AAP प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने तले समोसे, मांगे वोट

वहीं सत्येंद्र जैन ने प्रदेश में सीएम चेहरे (रि.) कर्नल अजय कोठियाल को लेकर कहा कि उनके जैसा चेहरा नहीं मिल सकता. क्योंकि जिस प्रकार के काम अजय कोठियाल ने उत्तराखंड में किए हैं. उसे आज जनता सिर आंखों पर बिठा रही है और चुनाव प्रचार के दौरान जनता कह रही है कि आम आदमी पार्टी को वोट देंगे. जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का वोटर साइलेंट होता है. इसका उदाहरण दिल्ली में देखने को मिला, जहां इतिहास में 90 प्रतिशत सीटों के साथ किसी पार्टी को दोबारा मौका नहीं मिला है. लेकिन दिल्ली में आम जनता ने आप पर भरोसा जताकर यह इतिहास बनाने का मौका दिया.

देहरादून: विधानसभा चुनाव-प्रचार के लिए देहरादून पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज उत्तराखंड में जिस प्रकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति बदहाल है, उसका सीधा जवाब अब जनता देगी. जैन ने कहा कि उत्तराखंड के कई लोग दिल्ली में रहते हैं और आते-जाते रहते हैं. इसलिए मतदान करने से पहले एक बार उत्तराखंड के लोग अपने दिल्ली में रहने वाले लोगों और रिश्तेदारों से पूछें की दिल्ली में कितना विकास हुआ है. उनसे पूछने के बाद यहां पर आम आदमी पार्टी को अपना वोट दें.

देहरादून पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डोईवाला सहित धर्मपुर और रायपुर में आम आदमी प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर वोट मांगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को चुनें तो अगली बार उत्तराखंड की जनता स्वयं ही आप को बहुमत से जिताएगी. चुनाव-प्रचार के बाद दिल्ली के काबीना मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि भाजपा को जो 60 पार का नारा था, वह अब धूमिल हो गया है. क्योंकि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. साथ ही जैन ने उत्तराखंड में इस बार के चुनाव में 45 सीटों पर जीत का दम भरा और कहा कि आज प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक ही पार्टी बनकर रह गई हैं.

पढ़ें-जसपुर में AAP प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने तले समोसे, मांगे वोट

वहीं सत्येंद्र जैन ने प्रदेश में सीएम चेहरे (रि.) कर्नल अजय कोठियाल को लेकर कहा कि उनके जैसा चेहरा नहीं मिल सकता. क्योंकि जिस प्रकार के काम अजय कोठियाल ने उत्तराखंड में किए हैं. उसे आज जनता सिर आंखों पर बिठा रही है और चुनाव प्रचार के दौरान जनता कह रही है कि आम आदमी पार्टी को वोट देंगे. जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का वोटर साइलेंट होता है. इसका उदाहरण दिल्ली में देखने को मिला, जहां इतिहास में 90 प्रतिशत सीटों के साथ किसी पार्टी को दोबारा मौका नहीं मिला है. लेकिन दिल्ली में आम जनता ने आप पर भरोसा जताकर यह इतिहास बनाने का मौका दिया.

Last Updated : Feb 1, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.