ETV Bharat / state

10वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ऋषिकेश में लगा रोजगार मेला, 500 लोगों को मिलेगा रोजगार - उत्तराखंड रोजगार मेला

Employment fair in Rishikesh for 10th and 12th pass youth अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं और बेरोजगार हैं तो जल्दी से ऋषिकेश पहुंचिए. ऋषिकेश में आज रोजगार मेला लगा है. रोटरी क्लब के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेले में 5 बड़ी कंपनियां आई हैं. 10वीं और 12वीं पास छात्र छात्राएं रोजगार मेले में नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं.

Employment fair in Rishikesh
ऋषिकेश समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 7:58 AM IST

ऋषिकेश: रोटरी क्लब ऋषिकेश क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आया है. 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए क्लब रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई कंपनियों शामिल हैं. संस्था ने करीब 500 युवाओं को मेल के माध्यम से रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ऋषिकेश में आज रोजगार मेला: ऋषिकेश के प्रेस क्लब में क्लब से जुड़े नितिन गुप्ता ने बताया कि 20 दिसंबर यानी आज सुबह रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में रोजगार मेले का आयोजन है. 10वीं और 12वीं पास शहर और सटे इलाकों के युवाओं को न्यूनतम 12 हजार रुपये मासिक तनख्वाह और रहने-खाने की व्यवस्था के साथ नौकरी की सुविधा मिलेगी. चयनित होने पर दो साल तक काम करने वाले युवा को आईआईटी का डिप्लोमा भी दिया जाएगा.

रोटरी क्लब ने लगाया रोजगार मेला: नितिन गुप्ता ने बताया कि मेले तक युवाओं को लाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया है. जिसके चलते दर्जनों युवाओं ने संपर्क भी किया है. इच्छुक युवा 7409310931, 7409300994 और 9761310993 मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रोजगार मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे.

रोजगार मेले में आई हैं पांच बड़ी कंपनियां: प्रेस क्लब के नितिन गुप्ता ने बताया कि रोजगार देने की यह मुहिम सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी संस्था की ओर से चलाई जएगी. रोजगार मेले में 5 बड़ी कंपनियां आ रही हैं जो युवाओं को सीधे रोजगार उपलब्ध कराएंगी.

अभी उत्तराखंड की अनुमानित जनसंख्या 11,700,099 (1 करोड़ 17 लाख 99) आंकी जा रही है. उत्तराखंड में वर्ष 2020 में रजिस्टर्ड 778,077 में से 2709 युवाओं, वर्ष 2021 में पंजीकृत 807,722 में से 1871 युवाओं, 2022 में पंजीकृत 879,061 में से 1931 युवाओं और मार्च 2023 तक पंजीकृत 88,250 बेरोजगार युवाओं में से मात्र 3391 युवाओं को रोजगार मिल पाया है.
ये भी देखें: WATCH: 'वेडिंग डेस्टिनेशन से खुलेंगे रोजगार के द्वार, देश में रहेगा देश का पैसा'

ऋषिकेश: रोटरी क्लब ऋषिकेश क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आया है. 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए क्लब रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई कंपनियों शामिल हैं. संस्था ने करीब 500 युवाओं को मेल के माध्यम से रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ऋषिकेश में आज रोजगार मेला: ऋषिकेश के प्रेस क्लब में क्लब से जुड़े नितिन गुप्ता ने बताया कि 20 दिसंबर यानी आज सुबह रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में रोजगार मेले का आयोजन है. 10वीं और 12वीं पास शहर और सटे इलाकों के युवाओं को न्यूनतम 12 हजार रुपये मासिक तनख्वाह और रहने-खाने की व्यवस्था के साथ नौकरी की सुविधा मिलेगी. चयनित होने पर दो साल तक काम करने वाले युवा को आईआईटी का डिप्लोमा भी दिया जाएगा.

रोटरी क्लब ने लगाया रोजगार मेला: नितिन गुप्ता ने बताया कि मेले तक युवाओं को लाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया है. जिसके चलते दर्जनों युवाओं ने संपर्क भी किया है. इच्छुक युवा 7409310931, 7409300994 और 9761310993 मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रोजगार मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे.

रोजगार मेले में आई हैं पांच बड़ी कंपनियां: प्रेस क्लब के नितिन गुप्ता ने बताया कि रोजगार देने की यह मुहिम सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी संस्था की ओर से चलाई जएगी. रोजगार मेले में 5 बड़ी कंपनियां आ रही हैं जो युवाओं को सीधे रोजगार उपलब्ध कराएंगी.

अभी उत्तराखंड की अनुमानित जनसंख्या 11,700,099 (1 करोड़ 17 लाख 99) आंकी जा रही है. उत्तराखंड में वर्ष 2020 में रजिस्टर्ड 778,077 में से 2709 युवाओं, वर्ष 2021 में पंजीकृत 807,722 में से 1871 युवाओं, 2022 में पंजीकृत 879,061 में से 1931 युवाओं और मार्च 2023 तक पंजीकृत 88,250 बेरोजगार युवाओं में से मात्र 3391 युवाओं को रोजगार मिल पाया है.
ये भी देखें: WATCH: 'वेडिंग डेस्टिनेशन से खुलेंगे रोजगार के द्वार, देश में रहेगा देश का पैसा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.