ऋषिकेश: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जसपुर और रामनगर के तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिनके कब्जे से 193 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी कब्जे में लेकर सीज कर दी है. पुलिस को मिली इस सफलता पर एसपी देहात ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है.
बता दें कि नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए लगातार पुलिस अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग स्थित मनसा देवी रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो वह अपनी बाइक सड़क पर छोड़ जंगल की ओर भागने लगे.
पढ़ें- HNB केंद्रीय विवि का नया कारनामाः बिना कॉपी चेक किए दे दिए जीरो नंबर, RTI में खुलासा
वहीं, शक होने पर पुलिस ने युवकों को कुछ दूरी पर पीछा कर रोक लिया. जिसके बाद बाइक पर मौजूद प्लास्टिक के बैग में पुलिस को 193 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह और बूटा सिंह निवासी जसपुर और रामनगर के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.