ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में भर्ती छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, नहीं हुई कोरोना वायरस की पुष्टि - ऋषिकेश एम्स में भर्ती छात्रा को नहीं है कोरोना वायरस

ऋषिकेश एम्स में भर्ती युवती की मेडिकल रिपोर्ट जारी की गई है. मरीज में कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है.

ऋषिकेश एम्स
ऋषिकेश एम्स
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:44 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस की आहट से देशभर में हड़कंप है. हालांकि देवभूमि के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋषिकेश एम्स में भर्ती छात्रा पर कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव निकला है. इसका मतलब ये है कि छात्रा कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है. दरअसल, छात्रा चीन से बीमार अवस्था में लौटी थी. जिसके बाद प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया था. छात्रा को दून अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. यहां एम्स में कोरोना वायरस को लेकर एक अलग वार्ड भी बनाया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. विभाग की ओर से हरिद्वार और ऋषिकेश में धर्म स्थलों, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं.

कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया.

पढ़ेंः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ऋषिकेश AIIMS तैयार, बनाया जा रहा अलग वार्ड

उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमीषा उप्रेती के मुताबिक ऋषिकेश के एम्स में भर्ती एक मरीज को कोरोना वायरस जैसे मिलते-जुलते लक्षणों को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. हालांकि मरीज के ब्लड सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं निकला. इससे ये साबित हो गया है कि फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं है. अभी मरीज के स्वास्थ्य में सुधार है. हालांकि डीजी हेल्थ ने ये भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी जनपदों में एडवाइजरी जारी की गई है. विशेषकर इंडो-नेपाल बॉर्डर और चीन से आ रहे यात्रियों पर विशेष निगरानी बरतने को कहा गया है.

ऋषिकेश: कोरोना वायरस की आहट से देशभर में हड़कंप है. हालांकि देवभूमि के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋषिकेश एम्स में भर्ती छात्रा पर कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव निकला है. इसका मतलब ये है कि छात्रा कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है. दरअसल, छात्रा चीन से बीमार अवस्था में लौटी थी. जिसके बाद प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया था. छात्रा को दून अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. यहां एम्स में कोरोना वायरस को लेकर एक अलग वार्ड भी बनाया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. विभाग की ओर से हरिद्वार और ऋषिकेश में धर्म स्थलों, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं.

कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया.

पढ़ेंः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ऋषिकेश AIIMS तैयार, बनाया जा रहा अलग वार्ड

उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमीषा उप्रेती के मुताबिक ऋषिकेश के एम्स में भर्ती एक मरीज को कोरोना वायरस जैसे मिलते-जुलते लक्षणों को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. हालांकि मरीज के ब्लड सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं निकला. इससे ये साबित हो गया है कि फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं है. अभी मरीज के स्वास्थ्य में सुधार है. हालांकि डीजी हेल्थ ने ये भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी जनपदों में एडवाइजरी जारी की गई है. विशेषकर इंडो-नेपाल बॉर्डर और चीन से आ रहे यात्रियों पर विशेष निगरानी बरतने को कहा गया है.

Intro:ऋषिकेश के एम्स मे भर्ती चीन से लौटी छात्रा में कोरोना वायरस बीमारी नहीं पाए जाने पर भले ही स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है लेकिन विभाग ने हरिद्वार और ऋषिकेश जैसी धर्म स्थलियों के रेलवे स्टेशनों परभीड़भाड़ को देखते हुए जन जागरूकता के लिए कोरोना वायरस से संबंधित होल्डिंग्स लगा दिए हैं।Body:उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ अमीषा उप्रेती के मुताबिक ऋषिकेश के एम्स में भर्ती एक मरीज को कोरोना वायरस जैसे मिलते जुलते लक्षणों को देखते हुए को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था,, जिसे बीती 30 तारीख को एम्स में भर्ती कराया गया था। वहां मेडिकल टीम भेजी गई और उस मरीज का सैंपल लैब भेजा गया।जहां से उसकी रिपोर्ट में 2019 एंड सीओबी रिपोर्ट नेगेटिव आई। डीजी हेल्थ ने बताया कि उसकी दूसरी रिपोर्ट में कोई वायरल रेस्पिरेट्री डिजीज का भी उल्लेख नहीं था, जिससे यह साबित हुआ कि वो किसी वायरस से ग्रसित नहीं थी। आज सवेरे स्वास्थ्य महकमे ने उस मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी मांगी तो पता चला कि उस मरीज के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। इसके अलावा उसके परिजनों को भी ऑब्जरवेशन पर रखा गया था वो भी बिल्कुल स्वस्थ हैं।
वाइट डॉक्टर अमीषा उप्रेती, महानिदेशक, चिकित्सा सेवा परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंडConclusion:हालांकि डीजी हेल्थ का कहना है कि विभाग ने सभी जनपदों में एडवाइजरी जारी की है, विशेषकर इंडो नेपाल बॉर्डर और चाइना से आ रहे यात्रियों पर विशेष निगरानी बरतने को कहा है। विशेष रूप से एयरपोर्ट पर ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसी जगहों पर मेडिकल टीम तैनात की गई है और संदिग्ध केस पाए जाने पर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। वही जन जागरूकता अभियान के तहत कोरोनावायरस के जगह-जगह बोर्ड लगा दिए गए हैं। खासकर धर्मस्थली हरिद्वार में लोगों का आना-जाना अधिक है, इसलिए वहां के रेलवे स्टेशन पर भी बोर्ड लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज की तिथि में अभी तक कोरोनावायरस का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.