देहरादून: राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है, जिसका शुभारंभ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा देहरादून में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से किया है. वहीं कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि देश की आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस ने समझौते पर समझौते ही किए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस ने 55 सालों तक देश पर शासन किया. लेकिन अपने निजी हितों के लिए कांग्रेस ने हमेशा वो काम किए हैं, जिससे देश में आज बहुत सारी परेशानियां बनी हुई है. सीएम धामी यहीं नहीं रूके. उन्होंने कांग्रेस के लपेटते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश के भीतर नक्सलवाद और आतंकवाद हावी था, लेकिन वो उस पर लगाम लगाने नाकाम साबित हुए. वहीं इसके उल्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में देश को आगे ले जाने का काम किया और आतंकवाद पर लगाम लगाई.
पढ़ें- Congress on BJP: 'जोशीमठ पर ध्यान देने की जगह फिजूल काम कर रहे धामी', चमोली जिपं अध्यक्ष को हटाने पर बोले गोदियाल
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीखें बयानों पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को यह बताना चाहिए कि ऐसा कौन सा समझौता कांग्रेस ने किया, जिससे देश में आंतकवाद फैला. अक्षरधाम में आतंकवादी हमला बीजेपी के शासनकाल में हुआ. वहीं, विमान हाईजैक मामले में बीजेपी के होम मिनिस्टर आतंकवादियों को छोड़ने कंधार तक गए थे. कारगिल और पुलवामा की घटना बीजेपी सरकार की ही फेलियर थी.
करण माहरा का कहना है कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र संसद पर भी बीजेपी के शासनकाल में ही हमला हुआ था, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उल्टा कांग्रेस पर ही आरोप लगा रहे है. करण माहरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि राष्ट्र के हित में कोई फैसला लिया गया है, और उससे चिढ़ कर कोई राष्ट्र पर आक्रमण करता है तो जाहिर है वह फैसला राष्ट्र के हित में हुआ होगा. इसलिए दुश्मन ने अटैक किया.
पढ़ें- 74th Republic Day: कांग्रेस मुख्यालय में करन माहरा ने फहराया तिरंगा, हाथ से हाथ जोड़ो की दी शुभकामना
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस के दो प्रधानमंत्रियों की जान चली गई. ऐसे जो कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं. वह महात्मा गांधी के हत्यारे हैं. उन्होंने कहा कि जिन्होंने क्विट इंडिया मूवमेंट का विरोध किया, उसी पार्टी की आज देश में सरकार है और यह पार्टी इसी तरह से झूठ को प्रचारित और प्रसारित करती रहती है.