ETV Bharat / state

IAS अनिल चंद्र पुनेठा बने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त - उत्तराखंड मुख्य सूचना आयुक्त

मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल चन्द्र पुनेठा को जिम्मेदारी मिली है. साथ ही नई दिल्ली निवासी विपिन चन्द्र एवं देहरादून के एडवोकेट विवेक शर्मा को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.

Anil chandra punetha appointed new chief information commissioner
IAS अनिल चंद्र पुनेठा बने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 8:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का दौर जारी है. वहीं, नए साल पर उत्तराखंड को नए सूचना आयुक्त मिल गए हैं. इसके अलावा दो सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति कर दी गई है. मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल चन्द्र पुनेठा को जिम्मेदारी मिली है. साथ ही नई दिल्ली निवासी विपिन चन्द्र एवं देहरादून के एडवोकेट विवेक शर्मा को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.

बता दें कि चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी और 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल चन्द्र पुनेठा साल 2018 में आंध्र प्रदेश का नये मुख्य सचिव बनाये गए थे. पुनेठा की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट से हुई. यहां कक्षा सात तक उन्होंने पं. बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई की. इसके बाद में उन्होंने मुजफ्फरनगर और हरिद्वार में भी आगे की पढ़ाई की.

पढ़ें- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह पहुंचे गुंजी गांव, बीआरओ के जवानों संग बिताया साल का पहला दिन

वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका आईएएस में चयन हो गया. उन्होंने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर अपनी सेवा शुरू की. पुनेठा अभी आंध्र में चीफ कमिश्नर ऑफ लैंड एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत थे. जिसके बाद आंध्र प्रदेश के गवर्नर की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में पुनेठा को मुख्य सचिव पद पर 1 अक्टूबर 2018 को नियुक्त करने का आदेश दिया था. वहीं, अब पुनेठा की नियुक्ति उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का दौर जारी है. वहीं, नए साल पर उत्तराखंड को नए सूचना आयुक्त मिल गए हैं. इसके अलावा दो सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति कर दी गई है. मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल चन्द्र पुनेठा को जिम्मेदारी मिली है. साथ ही नई दिल्ली निवासी विपिन चन्द्र एवं देहरादून के एडवोकेट विवेक शर्मा को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.

बता दें कि चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी और 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल चन्द्र पुनेठा साल 2018 में आंध्र प्रदेश का नये मुख्य सचिव बनाये गए थे. पुनेठा की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट से हुई. यहां कक्षा सात तक उन्होंने पं. बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई की. इसके बाद में उन्होंने मुजफ्फरनगर और हरिद्वार में भी आगे की पढ़ाई की.

पढ़ें- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह पहुंचे गुंजी गांव, बीआरओ के जवानों संग बिताया साल का पहला दिन

वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका आईएएस में चयन हो गया. उन्होंने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर अपनी सेवा शुरू की. पुनेठा अभी आंध्र में चीफ कमिश्नर ऑफ लैंड एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत थे. जिसके बाद आंध्र प्रदेश के गवर्नर की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में पुनेठा को मुख्य सचिव पद पर 1 अक्टूबर 2018 को नियुक्त करने का आदेश दिया था. वहीं, अब पुनेठा की नियुक्ति उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में हुई है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.