ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ठंड से राहत नहीं, अगले दो दिन बारिश और ओलावृष्टि की आशंका - उत्तराखंड मौसम अपटेड न्यूज

फरवरी का आधा से ज्यादा महीना जा चुका है, लेकिन लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

uttarakhand
ठंड से राहत नहीं मिलेगी
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 4:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अभी लोगों को ठंड से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौमस विभाग ने मंगलवार और बुधवार को एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी संभावना जताई है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा. रविवार को भी प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई थी. हालांकि निचले इलाकों में मौसम साफ ही देखने को मिला था.

मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 फरवरी को गढ़वाल व कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी. कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं चलने की आशंका हैं. बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आएगी.

पढ़ें- तुंगनाथ मंदिर में जमी पांच फीट बर्फ, मुश्किल रास्तों को पार कर पहुंच रहे सैलानी

देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश में तापमान सामान्य रहा. हालांकि मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड में प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. इन दो दिनों के अंदर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की पूरी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुमाऊं के कई जिलों में हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी. दो दिनों के बाद मौसम खुलने की पूरी उम्मीद है, जिससे लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी.

देहरादून: उत्तराखंड में अभी लोगों को ठंड से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौमस विभाग ने मंगलवार और बुधवार को एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी संभावना जताई है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा. रविवार को भी प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई थी. हालांकि निचले इलाकों में मौसम साफ ही देखने को मिला था.

मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 फरवरी को गढ़वाल व कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी. कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं चलने की आशंका हैं. बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आएगी.

पढ़ें- तुंगनाथ मंदिर में जमी पांच फीट बर्फ, मुश्किल रास्तों को पार कर पहुंच रहे सैलानी

देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश में तापमान सामान्य रहा. हालांकि मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड में प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. इन दो दिनों के अंदर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की पूरी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुमाऊं के कई जिलों में हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी. दो दिनों के बाद मौसम खुलने की पूरी उम्मीद है, जिससे लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.