देहरादून: पूरे देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसे लेकर राजधानी के रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता देखी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के बचाव के लिए सभी प्लेटफार्म पर बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है साथ ही स्टेशन पर लगी सभी स्क्रीनों पर भी जानकारी देने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना : अमृतसर में मिले दो नए मरीज, संख्या बढ़कर 33 हुई, जम्मू में स्कूल बंद
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग सतर्क नजर आ रहा है. वहीं, शनिवार को अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने दून अस्पताल का निरीक्षण किया. देहरादून रेलवे स्टेशन में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक भी आयोजित की गई थी. इस दौरान डॉक्टर द्वारा सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
देहरादून रेलवे स्टेशन गणेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस को लेकर रेलवे भी सतर्क हो गया है. जितने भी प्लेटफॉर्म हैं सभी पर अनाउंसमेंट सिस्टम ओर एलईडी स्क्रिन पर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा स्टेशन के कर्मचारियों को भी कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दी जा रही है. साथ ही ही स्टेशन पर एंटी जैम्स का स्प्रे किया जा रहा है और स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों पर भी दिन में एक बार स्प्रे किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सीनियर डॉक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें वायरस से बचने के लिए लोगों को कैसे जागरूक करें और बचाव किस तरह बचाव करें इन सभी बातों की जानकारी दी गई.