देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी रैलियों दौर शुरू हो चुका है. विजय दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली (Rahul Gandhi rally at Parade Ground) आयोजित की गई है. राहुल गांधी की रैली (Rahul Gandhi rally) में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोग देहरादून पहुंचे, जिसकी वजह से सुबह से ही शहर के हर हिस्से की सड़कें जाम हो गईं. इस कारण आपातकाल सेवाओं से लेकर स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
देहरादून के चकराता रोड पंडित वाणी से लेकर घंटाघर तक लगभग 5 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में रैली में आने वाले लोगों के चलते जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, हरिद्वार से देहरादून पहुंचने वाले रास्ते भी बाधित दिखाई दिए. इस दौरान एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई. वहीं, अस्पतालों और स्कूलों के आगे से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लेकर गुजरे, जिस कारण मरीजों और छात्रों को भी काफी परेशानी हुई. अब रैली खत्म होने के बाद लोग वापस जा रहे हैं, जिससे शहर की सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ गया है.
सचिवालय से कुछ दूरी पर कनक चौक के पास अस्पताल में जाने वाली एंबुलेंस फंसने और जगह-जगह हॉस्पिटल के सामने तेज साउंड को लेकर सड़कों पर लोग विरोध कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय युवक ने कहा कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोग रैलियां निकाल रहे हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ आवाजाही बाधित हो रही है बल्कि अस्पतालों और स्कूलों के सामने तेज साउंड सिस्टम के कारण खासी परेशानियां हो रही हैं, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
पढे़ं- देहरादून: परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की चुनावी हुंकार, रैली को कर रहे संबोधित
राजधानी देहरादून के बीचोंबीच स्थित परेड ग्राउंड हमेशा से ही जनसभाओं और चुनावी रैलियों के लिए मुफीद स्थान बना हुआ है. लेकिन वर्तमान में जिस तरह शहर की आबादी बढ़ी है, ऐसे में परेड ग्राउंड में चुनावी रैली होने से शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि चुनावी जनसभाओं के लिए शहर के बाहर कोई स्थान शासन-प्रशासन की ओर से सुनिश्चित किया जाए, जिससे आपातकाल जैसी सेवाएं चुनावी रैली के दौरान बाधित ना हों.