रुद्रपुर: एसटीएफ टीम ने कुख्यात गौ वंश तस्कर को जिला अस्पताल रुद्रपुर के पास से गिरफ्तार किया है. गौ तस्कर को थाना किच्छा में दाखिल किया गया है. फरार चल रहे इस आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था. गिरफ्तार इनामी पिछले 10 महीने से वांछित चल रहा था. इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और धरपकड़ के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमें लगातार कार्य कर रही हैं.
25 हजार का इनामी गौ तस्कर जाकिर पकड़ा गया: डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर राज्य के इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर और इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए हैं. इसी क्रम में गठित एसटीएफ टीम के द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के फरार 25 हजार रुपए के इनामी गौवंश तस्कर जाकिर को जिला अस्पताल रुद्रपुर के पास से गिरफ्तार किया गया.
10 महीने से फरार चल रहा था गौ तस्कर जाकिर: एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार इनामी अपराधी जाकिर थाना किच्छा में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में पिछले 10 महीने से वांछित चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं यूनिट लगातार कार्य कर रही थी. इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए कुमाऊं में हमारी टीम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा था. एसटीएफ द्वारा जाकिर की गिरफ्तारी देर रात में रुद्रपुर क्षेत्र से की गई है. उसे वहां से लाकर थाना किच्छा में दाखिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: Cow Smuggler Arrested: एसटीएफ का गौ तस्करों पर एक्शन, 25 हजार का इनामी कासिम किच्छा से गिरफ्तार
एसटीएफ पकड़ चुकी है 26 कुख्यात बदमाशों को: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि इस अभियान के दौरान एसटीएफ द्वारा अब तक 26 कुख्यात इनामी अपराधियों की गिरफ़्तारी की गई है. प्रदेश के अन्य इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और धरपकड़ के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमें लगातार कार्य कर रही हैं.