ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष फर्जी लेटर मामला, तीन बिंदुओं पर साइबर सेल ने शुरू की जांच

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद में परिवर्तन को लेकर वायरल हो रहे फर्जी पत्र को लेकर पार्टी ने बुधवार को ही तहरीर दी थी. इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है.

बीजेपी वायरल लेटर मामला
बीजेपी वायरल लेटर मामला
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाकर विधायक विनोद चमोली को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का जो फर्जी लेटर वायरल हुआ था, उस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बुधवार को बीजेपी आईटी सेल की तरफ से पुलिस को एक तहरीर दी गई थी.

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देश पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने फर्जी वायरल लेटर का मामला जीडी में चढ़ा दिया है. जांच में साइबर सेल की मदद की जा रही है. वहीं एसएसपी ने कहा है कि इस वायरल लेटर की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है और साइबर सेल तीन तथ्यों के आधार पर जांच करेगी. जांच पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने एसएसपी कार्यालय स्थित शिकायत जांच प्रकोष्ठ में तहरीर दी थी.

पढ़ें- उत्तराखंड में BJP अध्यक्ष बदलने का फर्जी लेटर वायरल, पार्टी ने दर्ज कराई FIR

बता दे कि मंगलवार को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को उत्तराखंड में बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का एक लेटर वायरल हुआ था. लेटर वायरल होने के बाद बीजेपी की तरफ से बयान जारी कर इस लेटर का फर्जी बताया गया था.

एसएसपी जन्मयेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिस सबसे पहले यही पता चलाने में लगी हुई है कि इस लेटर की शुरुआत कहां से हुई है और दूसरा इस लेटर को किसने लिखा है. तीसरा इस लेटर का वायरल करने का क्या मकसद है. साइबर सेल तीनों तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाकर विधायक विनोद चमोली को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का जो फर्जी लेटर वायरल हुआ था, उस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बुधवार को बीजेपी आईटी सेल की तरफ से पुलिस को एक तहरीर दी गई थी.

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देश पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने फर्जी वायरल लेटर का मामला जीडी में चढ़ा दिया है. जांच में साइबर सेल की मदद की जा रही है. वहीं एसएसपी ने कहा है कि इस वायरल लेटर की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है और साइबर सेल तीन तथ्यों के आधार पर जांच करेगी. जांच पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने एसएसपी कार्यालय स्थित शिकायत जांच प्रकोष्ठ में तहरीर दी थी.

पढ़ें- उत्तराखंड में BJP अध्यक्ष बदलने का फर्जी लेटर वायरल, पार्टी ने दर्ज कराई FIR

बता दे कि मंगलवार को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को उत्तराखंड में बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का एक लेटर वायरल हुआ था. लेटर वायरल होने के बाद बीजेपी की तरफ से बयान जारी कर इस लेटर का फर्जी बताया गया था.

एसएसपी जन्मयेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिस सबसे पहले यही पता चलाने में लगी हुई है कि इस लेटर की शुरुआत कहां से हुई है और दूसरा इस लेटर को किसने लिखा है. तीसरा इस लेटर का वायरल करने का क्या मकसद है. साइबर सेल तीनों तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.