विकासनगर/लक्सर: पुलिस चौकी सुल्तानपुर ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकदी, सट्टा खाईबाड़ी की पर्ची और पेन आदि सामान बरामद किये गये. पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, कोतवाली विकास नगर पुलिस ने एक तस्कर को 15.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत लगभग 65,000 रुपए बताई जा रही है.
पहली घटना में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी सुल्तानपुर ने सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली की अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्ति सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे हैं. पुलिस टीम ने दबिश देकर दो व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते पकड़ लिया.
पढ़ें- उत्तराखंड के कई शहरों में घटा वायु प्रदूषण का स्तर, जानिए मुख्य वजह
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम खुर्शीद पुत्र रशीद निवासी मो. कुन्हारी और जुल्फकार पुत्र अल्लारक्खा निवासी मो. कुन्हारी कोतवाली लक्सर बताया. पुलिस ने आरोपी खुर्शीद से 1950 रुपये की नकदी, सट्टा पर्ची आदि सामान बरामद किया, जबकि जुल्फकार के पास से सट्टा पर्ची सहित 1410 रुपये की नकदी और अन्य सामान बरामद किया.
पढ़ें- पांच फीट बर्फ में ढका हेमकुंड साहिब, आस्था पथ भी बर्फ से लबालब
वहीं, दूसरी घटना में विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया. अभियुक्त स्मैक की पुड़िया बनाकर बेच रहा था. आरोपी को धोल्ला तप्पड़ रोड शक्ति नहर सुरंग के पास कुल्हाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.