ETV Bharat / state

ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार, गुजरात से भी एक आरोपी अरेस्ट - ज्वैलरी शोरूम डकैती

Dehradun Jewellery Robbery Case उत्तराखंड के बहुचर्चित ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस ने बिहार से मास्टरमाइंड शशांक और गुजरात से एक अन्य आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी शशांक ने जेल से डकैती की साजिश रची थी. जानिए कितना शातिर है शशांक.

Dehradun Jewellery Robbery Case
रिलायंस शोरूम डकैती
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 7:46 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 10:01 AM IST

देहरादून: ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शशांक को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया. आरोपी ने बेऊर जेल से ही ज्वैलरी शोरूम में डकैती की साजिश रची थी. आरोपी पटना बेऊर जेल से संचालित डकैती गिरोह का सरगना भी है. अब दून पुलिस ने आरोपी को पटना कोर्ट में पेश तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून ला रही है. इसके अलावा गुजरात से एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. इस तरह से अभी तक डकैती मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गौर हो कि बीती 9 नवंबर 2023 को रिलायंस शोरूम लूट की घटना हुई थी. इस डकैती मामले में अब देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते मास्टरमाइंड शशांक निवासी सहरसा, बिहार को कल देर रात पटना बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ही बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची थी. घटना में शामिल आरोपियों को घटना से पहले वाहन, असलहे और अन्य सामान उपलब्ध करवाए थे.

Dehradun Jewellery Robbery Case
बिहार से मास्टरमाइंड शशांक गिरफ्तार

गुजरात से एक और आरोपी गिरफ्तार: ज्वैलरी लूट मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून पुलिस की विभिन्न टीमों देश के विभिन्न राज्यों में लगातार दबिश दे रही है. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि शशांक गैंग के सदस्य गुजरात के मेहसाणा में किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की जेल से जुड़े देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में 20 करोड़ की डकैती के तार, रिकवरी मुश्किल

इस इनपुट को गुजरात पुलिस के साथ साझा कर दून पुलिस की टीम पिछले 10 दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुए थी. आज देहरादून पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात के मेहसाणा थाना क्षेत्र से शशांक गैंग के एक सदस्य विकास कुमार को ज्वैलरी शोरूम की रेकी करते हुए अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया.

Dehradun Jewellery Robbery Case
गुजरात से विकास कुमार गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी विकास कुमार ने बताया कि शशांक ने मेहसाणा में ज्वैलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. जिसके लिए आरोपी बीते कुछ दिनों से मेहसाणा में रुक कर शोरूम की रेकी कर रहा था, लेकिन आज पुलिस के हाथ लग गए. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम विकास कुमार है. जो मूल रूप से बिहार के साहिबगंज का रहने वाला है. जो इस वक्त सूरत में रह रहा था.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी शशांक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने और सुबोध सिंह ने साथ मिलकर साल 2016 में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती की थी. जबकि, साल 2017 में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती को अंजाम दिया था. वहीं, शशांक जेल से अपना गैंग संचालित करता था.

ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी

  1. प्रिंस कुमार, निवासी- वैशाली, बिहार
  2. अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी, निवासी- जिला सीतामढी, बिहार
  3. विक्रम कुमार कुशवाहा, निवासी- वैशाली, बिहार
  4. कुंदन कुमार, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
  5. मोहम्मद आदिल खान, निवासी- पटना, बिहार
  6. आशीष कुमार, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
  7. अकबर, निवासी- अमरोहा, उत्तर प्रदेश
  8. अमृत कुमार, निवासी- वैशाली बिहार
  9. चंदन कुमार उर्फ सुजीत, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
  10. विशाल कुमार, निवासी- विदुपुर वैशाली, बिहार
  11. शशांक, निवासी- सहरसा, बिहार
  12. विकास कुमार, निवासी- सूरत, गुजरात मूल निवासी साहिबगंज, मुजफ्फरपुर, बिहार

देहरादून: ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शशांक को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया. आरोपी ने बेऊर जेल से ही ज्वैलरी शोरूम में डकैती की साजिश रची थी. आरोपी पटना बेऊर जेल से संचालित डकैती गिरोह का सरगना भी है. अब दून पुलिस ने आरोपी को पटना कोर्ट में पेश तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून ला रही है. इसके अलावा गुजरात से एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. इस तरह से अभी तक डकैती मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गौर हो कि बीती 9 नवंबर 2023 को रिलायंस शोरूम लूट की घटना हुई थी. इस डकैती मामले में अब देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते मास्टरमाइंड शशांक निवासी सहरसा, बिहार को कल देर रात पटना बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ही बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची थी. घटना में शामिल आरोपियों को घटना से पहले वाहन, असलहे और अन्य सामान उपलब्ध करवाए थे.

Dehradun Jewellery Robbery Case
बिहार से मास्टरमाइंड शशांक गिरफ्तार

गुजरात से एक और आरोपी गिरफ्तार: ज्वैलरी लूट मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून पुलिस की विभिन्न टीमों देश के विभिन्न राज्यों में लगातार दबिश दे रही है. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि शशांक गैंग के सदस्य गुजरात के मेहसाणा में किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की जेल से जुड़े देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में 20 करोड़ की डकैती के तार, रिकवरी मुश्किल

इस इनपुट को गुजरात पुलिस के साथ साझा कर दून पुलिस की टीम पिछले 10 दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुए थी. आज देहरादून पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात के मेहसाणा थाना क्षेत्र से शशांक गैंग के एक सदस्य विकास कुमार को ज्वैलरी शोरूम की रेकी करते हुए अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया.

Dehradun Jewellery Robbery Case
गुजरात से विकास कुमार गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी विकास कुमार ने बताया कि शशांक ने मेहसाणा में ज्वैलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. जिसके लिए आरोपी बीते कुछ दिनों से मेहसाणा में रुक कर शोरूम की रेकी कर रहा था, लेकिन आज पुलिस के हाथ लग गए. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम विकास कुमार है. जो मूल रूप से बिहार के साहिबगंज का रहने वाला है. जो इस वक्त सूरत में रह रहा था.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी शशांक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने और सुबोध सिंह ने साथ मिलकर साल 2016 में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती की थी. जबकि, साल 2017 में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती को अंजाम दिया था. वहीं, शशांक जेल से अपना गैंग संचालित करता था.

ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी

  1. प्रिंस कुमार, निवासी- वैशाली, बिहार
  2. अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी, निवासी- जिला सीतामढी, बिहार
  3. विक्रम कुमार कुशवाहा, निवासी- वैशाली, बिहार
  4. कुंदन कुमार, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
  5. मोहम्मद आदिल खान, निवासी- पटना, बिहार
  6. आशीष कुमार, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
  7. अकबर, निवासी- अमरोहा, उत्तर प्रदेश
  8. अमृत कुमार, निवासी- वैशाली बिहार
  9. चंदन कुमार उर्फ सुजीत, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
  10. विशाल कुमार, निवासी- विदुपुर वैशाली, बिहार
  11. शशांक, निवासी- सहरसा, बिहार
  12. विकास कुमार, निवासी- सूरत, गुजरात मूल निवासी साहिबगंज, मुजफ्फरपुर, बिहार
Last Updated : Jan 8, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.