देहरादून: ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शशांक को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया. आरोपी ने बेऊर जेल से ही ज्वैलरी शोरूम में डकैती की साजिश रची थी. आरोपी पटना बेऊर जेल से संचालित डकैती गिरोह का सरगना भी है. अब दून पुलिस ने आरोपी को पटना कोर्ट में पेश तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून ला रही है. इसके अलावा गुजरात से एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. इस तरह से अभी तक डकैती मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गौर हो कि बीती 9 नवंबर 2023 को रिलायंस शोरूम लूट की घटना हुई थी. इस डकैती मामले में अब देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते मास्टरमाइंड शशांक निवासी सहरसा, बिहार को कल देर रात पटना बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ही बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची थी. घटना में शामिल आरोपियों को घटना से पहले वाहन, असलहे और अन्य सामान उपलब्ध करवाए थे.
गुजरात से एक और आरोपी गिरफ्तार: ज्वैलरी लूट मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून पुलिस की विभिन्न टीमों देश के विभिन्न राज्यों में लगातार दबिश दे रही है. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि शशांक गैंग के सदस्य गुजरात के मेहसाणा में किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की जेल से जुड़े देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में 20 करोड़ की डकैती के तार, रिकवरी मुश्किल
इस इनपुट को गुजरात पुलिस के साथ साझा कर दून पुलिस की टीम पिछले 10 दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुए थी. आज देहरादून पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात के मेहसाणा थाना क्षेत्र से शशांक गैंग के एक सदस्य विकास कुमार को ज्वैलरी शोरूम की रेकी करते हुए अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपी विकास कुमार ने बताया कि शशांक ने मेहसाणा में ज्वैलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. जिसके लिए आरोपी बीते कुछ दिनों से मेहसाणा में रुक कर शोरूम की रेकी कर रहा था, लेकिन आज पुलिस के हाथ लग गए. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम विकास कुमार है. जो मूल रूप से बिहार के साहिबगंज का रहने वाला है. जो इस वक्त सूरत में रह रहा था.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी शशांक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने और सुबोध सिंह ने साथ मिलकर साल 2016 में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती की थी. जबकि, साल 2017 में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती को अंजाम दिया था. वहीं, शशांक जेल से अपना गैंग संचालित करता था.
ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी
- प्रिंस कुमार, निवासी- वैशाली, बिहार
- अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी, निवासी- जिला सीतामढी, बिहार
- विक्रम कुमार कुशवाहा, निवासी- वैशाली, बिहार
- कुंदन कुमार, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
- मोहम्मद आदिल खान, निवासी- पटना, बिहार
- आशीष कुमार, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
- अकबर, निवासी- अमरोहा, उत्तर प्रदेश
- अमृत कुमार, निवासी- वैशाली बिहार
- चंदन कुमार उर्फ सुजीत, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार
- विशाल कुमार, निवासी- विदुपुर वैशाली, बिहार
- शशांक, निवासी- सहरसा, बिहार
- विकास कुमार, निवासी- सूरत, गुजरात मूल निवासी साहिबगंज, मुजफ्फरपुर, बिहार