देहरादूनः सोमवार को प्रेमनगर स्थित स्वास्थ्य क्लीनिक में पुलिस ने छापा मारकर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वास्थ्य क्लीनिक में आरटीपीसीआर टेस्ट के नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-02-accused-arrested-vis-uk10026_04052021080628_0405f_1620095788_496.jpg)
सोमवार को थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि स्वास्थ्य क्लीनिक में RTPCR टेस्ट की सैंपलिंग के एवज में 1500 रुपए लिए जा रहे हैं. जबकि सरकार द्वारा आरटी- पीसीआर टेस्ट का मूल्य ₹500 निर्धारित किया गया है. सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रेमनगर विंग नंबर-3 स्थित स्वास्थ्य क्लीनिक में छापेमारी की कार्रवाई की. मौके से पुलिस टीम ने क्लीनिक में रखे दस्तावेजों को कब्जे में लिया. इनकी जांच में पता चला है कि स्वास्थ्य क्लीनिक की लैब को RTPCR टेस्ट का कोई वैध लाइसेंस राज्य सरकार द्वारा नहीं दिया गया है. क्लीनिक का मालिक अपने कर्मियों के जरिए कोविड टेस्ट करवाने वाले लोगों से संपर्क करता था. साथ ही होम स्पेशल कलेक्शन के नाम पर प्रति सैंपल 1500 रुपये लिए जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः चंपावत जिले कोविड प्रभारी मंत्री पांडेय ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
प्रत्येक सैंपल में ₹1000 मुनाफा
थाना प्रेमनगर प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया की मौके पर पुलिस द्वारा क्लीनिक के मालिक से पूछताछ की गई, तो पता चला है कि वह जरूरतमंदों का कोविड परीक्षण के लिए सैंपल घर से प्राप्त करता था. प्रति सैंपल 1500 रुपये लेता है. इसके बाद विभिन्न लैबों में जाकर 500 रुपये में उनका परीक्षण कराता था. इससे उसे प्रति सैंपल 1000 रुपये का मुनाफा होता था. मौके से पुलिस द्वारा क्लीनिक के मालिक आलोक को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.