ऋषिकेश: शहर में 2021 महाकुंभ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं, अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सत्यापन अभियान भी शुरू कर दिया है. पुलिस ने आज त्रिवेणी घाट के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले 125 साधुओं का सत्यापन किया है.
बता दें कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आगामी कुंभ के मद्देनजर पुलिस ने त्रिवेणी घाट और उसके आस-पास रहने वाले साधुओं का सत्यापन शुरू कर दिया है. ताकि कोई भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति इनके बीच में भेष बदलकर ना रह रहा हो. साथ ही पुलिस भिक्षावृत्ति करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की है.
पढ़ें:टीचर के जेवर ठगने वाला ईरानी गैंग का ठग मुंबई से अरेस्ट, आज दून लाएगी पुलिस
वहीं, त्रिवेणी घाट के चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला ने बताया कि पुलिस ने आगामी कुंभ को देखते हुए सभी साधु संतों के साथ-साथ अन्य लोगों का भी सत्यापन किया जा रहा है. इन सभी लोगों की इनके संबंधित थाना क्षेत्रों से डिटेल मंगवाई जाएगी अगर कोई भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.