ETV Bharat / state

क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज, ट्रेनी किशोरी से अश्लील ऑडियो हुआ था वायरल - dehradun crime news

उत्तराखंड में एक क्रिकेट कोच पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा हुआ है. इस कोच पर आरोप है कि इसने अपनी ट्रेनी किशोरी से फोन पर अश्लील बातचीत की. फोन ऑडियो वायरल होने के बाद कुछ दिन पहले इस कोच ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसके बाद ये कोच अस्पताल में भर्ती है.

case against cricket coach
क्रिकेट कोच पर मुकदमा
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 1:29 PM IST

क्रिकेट कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून: क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह पर टीन एजर्स क्रिकेट प्लेयर्स के साथ अश्लील बात करने को लेकर सोमवार देर रात पॉक्सो एक्ट, SC/ST के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि बीते दिनों क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह और टीनएजर क्रिकेटर किशोरी का अश्लील आडियो वायरल हुआ था. पीड़ित के पिता की तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज हुआ है.

ये है पूरा मामला: बता दें कि पिछले दिनों क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह की किशोरी के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें वायरल हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट कोच ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसके बाद कोच को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कोच को वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं जब बाल आयोग और महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया तो इसकी जांच डीआईजी कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी को दी गई. डीआईजी कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी ने इस पूरे मामले की जांच एसपी सिटी सरिता डोभाल को सौंपी है. वहीं पिछले तीन दिन में पुलिस को शिकायत नहीं मिली थी. सोमवार को तीन शिकायतें पुलिस को मिलीं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को CAU ने किया सस्पेंड, वायरल ऑडियो के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस को मिली तीन शिकायतें: थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि तीनों किशोरियों के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. लेकिन तीनों की शिकायत एक जैसी थी, जिसमें फोन पर अश्लील बातें की गई हैं. तंग आकर इन्होंने विरोध किया तो गाली गलौज की गई. इसलिए मामले में एक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बाकी दोनों को उसमें शामिल कर लिया गया है. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट, SC/ST के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी की अस्पताल में हालत में सुधार है. इसके चलते पुलिस द्वारा आरोपी के बयान लिए जाएंगे और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्रिकेट कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून: क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह पर टीन एजर्स क्रिकेट प्लेयर्स के साथ अश्लील बात करने को लेकर सोमवार देर रात पॉक्सो एक्ट, SC/ST के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि बीते दिनों क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह और टीनएजर क्रिकेटर किशोरी का अश्लील आडियो वायरल हुआ था. पीड़ित के पिता की तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज हुआ है.

ये है पूरा मामला: बता दें कि पिछले दिनों क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह की किशोरी के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें वायरल हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट कोच ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसके बाद कोच को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कोच को वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं जब बाल आयोग और महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया तो इसकी जांच डीआईजी कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी को दी गई. डीआईजी कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी ने इस पूरे मामले की जांच एसपी सिटी सरिता डोभाल को सौंपी है. वहीं पिछले तीन दिन में पुलिस को शिकायत नहीं मिली थी. सोमवार को तीन शिकायतें पुलिस को मिलीं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को CAU ने किया सस्पेंड, वायरल ऑडियो के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस को मिली तीन शिकायतें: थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि तीनों किशोरियों के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. लेकिन तीनों की शिकायत एक जैसी थी, जिसमें फोन पर अश्लील बातें की गई हैं. तंग आकर इन्होंने विरोध किया तो गाली गलौज की गई. इसलिए मामले में एक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बाकी दोनों को उसमें शामिल कर लिया गया है. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट, SC/ST के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी की अस्पताल में हालत में सुधार है. इसके चलते पुलिस द्वारा आरोपी के बयान लिए जाएंगे और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 28, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.