ETV Bharat / state

PM मोदी आज देवभूमि को देंगे एम्स की सौगात, 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये की 23 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टर से संबंधित हैं. इसके साथ ही कुमाऊं को आज एम्स की सौगात मिलेगी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य मंच पर 33 लोग मौजूद रहेंगे.

PM Narendra Modi Haldwani
पीएम मोदी का हल्द्वानी दौरा
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 4:13 AM IST

हल्द्वानी/देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कीमत 17,500 करोड़ रुपए है.

23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. इन परियोजनाओं में सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इस कार्यक्रम में कई सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, पिथौरागढ़ में एक जलविद्युत परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार के लिए परियोजनाओं सहित 6 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा.

लखवार बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 5750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लखवार बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना पहली बार 1976 में कल्पना की गई थी और कई वर्षों से लंबित थी. यह परियोजना लगभग 34,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की सिंचाई के साथ 300 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन करेगी और छह राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान को पेयजल की आपूर्ति करने में सक्षम होगी. हल्द्वानी दौरे पर प्रधानमंत्री दूर-दराज के इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 8700 करोड़ रुपये की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास: पीएम मोदी जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें 4000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 85 किलोमीटर मुरादाबाद-काशीपुर सड़क को चार लेन का बनाना शामिल है. गदरपुर-दिनेशपुर-मडकोटा-हल्द्वानी रोड (एसएच-5) के 22 किलोमीटर के हिस्से को टू लेन और किच्छा से पंतनगर (एसएच-44) तक 18 किलोमीटर के हिस्से को दो लेन का बनाना भी शामिल है.

ऊधमसिंह नगर में 8 किलोमीटर लंबे खटीमा बाईपास का निर्माण. 175 करोड़ से अधिक की लागत से चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH109D) का निर्माण किया जा रहा है. इन सड़क परियोजनाओं से गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्र की कनेक्टिविटी और उत्तराखंड और नेपाल के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा. बेहतर कनेक्टिविटी से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क तक पहुंचने में सहूलियत होगी. साथ ही रुद्रपुर और लालकुआं में औद्योगिक क्षेत्रों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की हल्द्वानी जनसभा में खलल डाल सकता है मौसम, 30 दिसंबर को है रैली

इसके अलावा, ग्राम सड़क योजना के तहत पूरे राज्य में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. इन परियोजनाओं में 625 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कुल 1157 किलोमीटर की 133 ग्रामीण सड़कों का निर्माण और लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 151 पुलों का निर्माण शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित नगीना से काशीपुर (एनएच-74) तक 99 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण की परियोजना और रणनीतिक टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क में तीन हिस्सों में सड़क को चौड़ा करने की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें 233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना भी शामिल है.

कुमाऊं एम्स की आधारशिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं एम्स और जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इन दोनों अस्पतालों को लगभग 500 करोड़ रुपए और 450 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और काशीपुर शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए करीब 2400 घरों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इन घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 170 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जाएगा.

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल आपूर्ति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 13 जिलों में 73 जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन योजनाओं पर कुल मिलाकर लगभग 1250 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे राज्य के 1.3 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ होगा. इसके अलावा, हरिद्वार और नैनीताल के शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, प्रधानमंत्री इन दोनों शहरों के लिए जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. योजनाओं से हरिद्वार में करीब 14500 और हल्द्वानी में 2400 से ज्यादा कनेक्शन मिलेंगे.

हल्द्वानी/देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कीमत 17,500 करोड़ रुपए है.

23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. इन परियोजनाओं में सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इस कार्यक्रम में कई सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, पिथौरागढ़ में एक जलविद्युत परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार के लिए परियोजनाओं सहित 6 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा.

लखवार बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 5750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लखवार बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना पहली बार 1976 में कल्पना की गई थी और कई वर्षों से लंबित थी. यह परियोजना लगभग 34,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की सिंचाई के साथ 300 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन करेगी और छह राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान को पेयजल की आपूर्ति करने में सक्षम होगी. हल्द्वानी दौरे पर प्रधानमंत्री दूर-दराज के इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 8700 करोड़ रुपये की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास: पीएम मोदी जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें 4000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 85 किलोमीटर मुरादाबाद-काशीपुर सड़क को चार लेन का बनाना शामिल है. गदरपुर-दिनेशपुर-मडकोटा-हल्द्वानी रोड (एसएच-5) के 22 किलोमीटर के हिस्से को टू लेन और किच्छा से पंतनगर (एसएच-44) तक 18 किलोमीटर के हिस्से को दो लेन का बनाना भी शामिल है.

ऊधमसिंह नगर में 8 किलोमीटर लंबे खटीमा बाईपास का निर्माण. 175 करोड़ से अधिक की लागत से चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH109D) का निर्माण किया जा रहा है. इन सड़क परियोजनाओं से गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्र की कनेक्टिविटी और उत्तराखंड और नेपाल के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा. बेहतर कनेक्टिविटी से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क तक पहुंचने में सहूलियत होगी. साथ ही रुद्रपुर और लालकुआं में औद्योगिक क्षेत्रों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की हल्द्वानी जनसभा में खलल डाल सकता है मौसम, 30 दिसंबर को है रैली

इसके अलावा, ग्राम सड़क योजना के तहत पूरे राज्य में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. इन परियोजनाओं में 625 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कुल 1157 किलोमीटर की 133 ग्रामीण सड़कों का निर्माण और लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 151 पुलों का निर्माण शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित नगीना से काशीपुर (एनएच-74) तक 99 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण की परियोजना और रणनीतिक टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क में तीन हिस्सों में सड़क को चौड़ा करने की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें 233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना भी शामिल है.

कुमाऊं एम्स की आधारशिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं एम्स और जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इन दोनों अस्पतालों को लगभग 500 करोड़ रुपए और 450 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और काशीपुर शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए करीब 2400 घरों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इन घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 170 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जाएगा.

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल आपूर्ति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 13 जिलों में 73 जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन योजनाओं पर कुल मिलाकर लगभग 1250 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे राज्य के 1.3 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ होगा. इसके अलावा, हरिद्वार और नैनीताल के शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, प्रधानमंत्री इन दोनों शहरों के लिए जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. योजनाओं से हरिद्वार में करीब 14500 और हल्द्वानी में 2400 से ज्यादा कनेक्शन मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.