देहरादून: उत्तराखंड को Union Ministry of Road Transport and Highways की ओर से तोहफा मिला है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया है कि उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में NH-309A पर काम के लिए 348.56 करोड़ की सौगात दी गई है.
जैसे ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके उत्तराखंड को ये खुशखबरी दी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनका धन्यवाद अदा किया. सीएम धामी ने लिखा- आदरणीय @nitin_gadkari जी, सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद!
-
...NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।#PragatiKaHighway #GatiShakti@PMOIndia @pushkardhami @AjaybhattBJP4UK @AjayTamtaBJP @mahendrabhatbjp @BJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">...NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।#PragatiKaHighway #GatiShakti@PMOIndia @pushkardhami @AjaybhattBJP4UK @AjayTamtaBJP @mahendrabhatbjp @BJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 24, 2023...NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।#PragatiKaHighway #GatiShakti@PMOIndia @pushkardhami @AjaybhattBJP4UK @AjayTamtaBJP @mahendrabhatbjp @BJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 24, 2023
दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में NH-309A पर उदियारी मोड़ से कांडा खंड के 2-लेन विन्यास के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तत्काल ट्वीट किया. सीएम धामी ने इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया.
दरअसल बागेश्वर और पिथौरागढ़ उत्तराखंड के दो सीमावर्ती जिले हैं. दोनों जिलों की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से मिलती हैं. यहां सड़कों की हालत उतनी अच्छी नहीं है, जितनी मैदानी जिलों में है. दुर्गम पहाड़ी इलाके होने के कारण यहां सड़कें यातायात के लिए उतनी सुगम नहीं हैं. इन जिलों में अक्सर लैंडस्लाइड होने के कारण मार्ग बाधित भी होते रहते हैं. भूकंप की दृष्टि से भी ये दोनों जिले अति संवेदनशील हैं.
ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari in Haridwar: देर रात हरिद्वार पहुंचे नितिन गडकरी, हाईवे निर्माण कार्य का लिया जाजया
-
आदरणीय @nitin_gadkari जी, सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद! https://t.co/M4iUgHKvZl
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय @nitin_gadkari जी, सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद! https://t.co/M4iUgHKvZl
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023आदरणीय @nitin_gadkari जी, सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद! https://t.co/M4iUgHKvZl
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023
पिथौरागढ़ उत्तराखंड का अति दुर्गम जिला है. 7 हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा में फैले इस जिले की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार करीब पांच लाख है. उधर बागेश्वर जिले की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार करीब 3 लाख है.