ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ और बागेश्वर को UMRTH से मिली 348.56 करोड़ की योजना, गडकरी के ट्वीट पर धामी का धन्यवाद - नितिन गडकरी का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनके मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड को सड़क परियोजना के लिए 348.56 करोड़ का तोहफा मिला है. गडकरी ने आज विभिन्न राज्यों के लिए घोषित की गई योजनाओं के दौरान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ट्वीट करके ये जानकारी दी.

Etv Bharat
गडकरी न्यूज
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 2:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड को Union Ministry of Road Transport and Highways की ओर से तोहफा मिला है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया है कि उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में NH-309A पर काम के लिए 348.56 करोड़ की सौगात दी गई है.

जैसे ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके उत्तराखंड को ये खुशखबरी दी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनका धन्यवाद अदा किया. सीएम धामी ने लिखा- आदरणीय @nitin_gadkari जी, सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद!

दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में NH-309A पर उदियारी मोड़ से कांडा खंड के 2-लेन विन्यास के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तत्काल ट्वीट किया. सीएम धामी ने इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया.

दरअसल बागेश्वर और पिथौरागढ़ उत्तराखंड के दो सीमावर्ती जिले हैं. दोनों जिलों की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से मिलती हैं. यहां सड़कों की हालत उतनी अच्छी नहीं है, जितनी मैदानी जिलों में है. दुर्गम पहाड़ी इलाके होने के कारण यहां सड़कें यातायात के लिए उतनी सुगम नहीं हैं. इन जिलों में अक्सर लैंडस्लाइड होने के कारण मार्ग बाधित भी होते रहते हैं. भूकंप की दृष्टि से भी ये दोनों जिले अति संवेदनशील हैं.
ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari in Haridwar: देर रात हरिद्वार पहुंचे नितिन गडकरी, हाईवे निर्माण कार्य का लिया जाजया

पिथौरागढ़ उत्तराखंड का अति दुर्गम जिला है. 7 हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा में फैले इस जिले की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार करीब पांच लाख है. उधर बागेश्वर जिले की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार करीब 3 लाख है.

देहरादून: उत्तराखंड को Union Ministry of Road Transport and Highways की ओर से तोहफा मिला है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया है कि उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में NH-309A पर काम के लिए 348.56 करोड़ की सौगात दी गई है.

जैसे ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके उत्तराखंड को ये खुशखबरी दी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनका धन्यवाद अदा किया. सीएम धामी ने लिखा- आदरणीय @nitin_gadkari जी, सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद!

दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में NH-309A पर उदियारी मोड़ से कांडा खंड के 2-लेन विन्यास के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तत्काल ट्वीट किया. सीएम धामी ने इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया.

दरअसल बागेश्वर और पिथौरागढ़ उत्तराखंड के दो सीमावर्ती जिले हैं. दोनों जिलों की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से मिलती हैं. यहां सड़कों की हालत उतनी अच्छी नहीं है, जितनी मैदानी जिलों में है. दुर्गम पहाड़ी इलाके होने के कारण यहां सड़कें यातायात के लिए उतनी सुगम नहीं हैं. इन जिलों में अक्सर लैंडस्लाइड होने के कारण मार्ग बाधित भी होते रहते हैं. भूकंप की दृष्टि से भी ये दोनों जिले अति संवेदनशील हैं.
ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari in Haridwar: देर रात हरिद्वार पहुंचे नितिन गडकरी, हाईवे निर्माण कार्य का लिया जाजया

पिथौरागढ़ उत्तराखंड का अति दुर्गम जिला है. 7 हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा में फैले इस जिले की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार करीब पांच लाख है. उधर बागेश्वर जिले की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार करीब 3 लाख है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.