मसूरी: अंबेडकर चौक पर सीवर लाइन के चैंबर से गंदा पानी बहकर पूरे मालरोड पर आ गया. इससे स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर गढ़वाल जल संस्थान ने मशीन मंगवाकर सीवर लाइन को खाली कराया. वहीं, दुकानदारों ने खुद पानी डाल कर रोड को साफ किया.
गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि अंबेडकर चौक के पास पुरानी लाइनें हैं. जिनके कारण परेशानी हो रही है. उन लाइनों को नई सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है. इस कारण गंदगी सड़क पर आ गई. सूचना मिलने पर जल संस्थान ने मशीन भेज कर सीवर लाइन को खाली करवाया और गंदगी को साफ करवाया.
पढ़ें- दून के नशा मुक्ति केंद्र में लड़कियों से दुष्कर्म करता था संचालक, वॉर्डन गिरफ्तार
उधर मसूरी शहर के लाइब्रेरी स्थित वाल्मीकि मंदिर में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं सभासद नंदलाल के तत्वाधान में रेनकोट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मॉनसून के मौसम में स्वच्छता कर्मी व कूड़ा बीनने वाले बरसात के बीच भी शहर की सफाई करने का काम करते हैं. रेनकोट न होने के कारण उन्हें कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस पर उन्हें रेनकोट वितरित किए गये ताकि वे बरसात के मौसम में भी अपना कार्य आसानी से कर सकें.
बता दें, हिलदारी, नेस्ले इंडिया समर्थित स्त्री मुक्ति संगठन, रिसिटी नेटवर्क और नगर पालिका परिषद मसूरी के संयुक्त प्रयास से रेनकोट का वितरण किया गया है.