देहरादून: विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी लेबर कोड लागू करने के खिलाफ 1 अप्रैल को लेबर कोड की प्रतियां फूंक कर अपना विरोध जताएंगे. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन में सीटू, इंटक, एटक और एक्टू के पदाधिकारी भाग लेंगे.
विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े लोग 1 अप्रैल को गांधी पार्क के बाहर विरोध प्रदर्शन कर श्रम संहिताओं की प्रतियां फूंकेंगे. सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज का कहना है कि 1 अप्रैल 2021 से केंद्र सरकार श्रम कानूनों के स्थान पर श्रम संहिताएं लागू करने जा रही है, जिसके विरोध में उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के बैनर तले इसका विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बैरागी वाला में मूलभूत समस्याओं का अंबार, वोट मांगने तक सीमित जनप्रतिनिधियों के दावे
इस दौरान श्रम संहिताओं की प्रतियां फूंकी जाएंगी. यूनियम से जुड़े लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों को समाप्त करके श्रमिकों के कानूनी अधिकारों को खत्म कर मजदूरों को गुलामी की ओर धकेलने का काम कर किया जा रहा है.