ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन आश्रम को कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए परमार्थ निकेतन ने सेवा की शुरूआत की है. इसके अंंतर्गत परमार्थ निकेतन अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है.
वैश्विक महामारी कोविड -19 से सहमे लोगों के लिए राहत देने के लिए परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, यमकेश्वर ब्लॉक के बीच बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि, इस असाधारण संकट की घड़ी में लोगों को स्थानीय स्तर पर निरीक्षण केन्द्र की सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 562 संक्रमित और 40 को अस्पताल से छुट्टी
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने बताया कि कोरोना से पीड़ित, संदिग्ध व्यक्ति और सैलानियों को भीड़ से अलग रखने के लिए परमार्थ निकेतन अस्पताल के बेड, उपकरण, योग हाॅल और डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी सेवा के प्रति समर्पित हैं. जहां कार्य करने वाले डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के आवास और भोजन का भी उचित प्रबंध किया गया है.
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर मनोज बहुखंडी के निर्देश पर बुधवार को नोडल अधिकारी डाॅक्टर राजीव कुमार और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हितेंद्र कुमार सिंह द्वारा परमार्थ निकेतन के स्वामी शुकदेवानन्द चैरिटेबल हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया गया.