ETV Bharat / state

ऋषिकेश: श्यामपुर में लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा, जल्द बनेगा ओवरब्रिज - Overbridge will be built in Shyampur

श्यामपुर में लगने वाले जाम से लोगों को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. यहां जल्द ही ओवरब्रिज बनाये जाने की योजना है. चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत श्यामपुर फाटक पर आरओबी बनाया जाना है. यह आरओबी 900 मीटर लंबा होगा, जो बंगाल नाला पुल के पहले से रेलवे लाइन के ऊपर से होता हुआ श्यामपुर की और हाईवे पर उतरेगा.

Overbridge will be built soon to get rid of the jam in Shyampur
श्यामपुर में लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 5:11 PM IST

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आज नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ श्यामपुर फाटक व मनसा देवी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज सहित ढालवाला से खारा स्रोत तक टलन निर्माण कार्यों के संदर्भ में समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है.

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक में मंत्री ने श्यामपुर और मनसा देवी फाटक पर आरओबी (Railway over bridge)बनाने सम्बंधी स्थिति जानी. एनएच की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत श्यामपुर फाटक पर आरओबी बनाया जाना है. उन्होंने बताया यह आरओबी 900 मीटर लंबा होगा, जो बंगाल नाला पुल के पहले से रेलवे लाइन के ऊपर से होता हुआ श्यामपुर की और हाईवे पर उतरेगा.

श्यामपुर में लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा

पढ़ें- CM धामी का कल रुद्रपुर दौरा, आपातकाल के सेनानियों को करेंगे सम्मानित

उन्होंने बताया यह आरओबी दुर्गा मंदिर आईडीपीएल के कुछ आगे से शुरू होकर वीरभद्र स्टेशन से योग नगरी और ऋषिकेश को आने वाली रेल लाइनों के ऊपर से होता हुआ मनसा देवी तिराहे से आगे बाईपास मार्ग पर जोड़ा जाएगा. सहायक अभियंता शिव सिंह रावत ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला ने इन दोनों आर आरओबी के लिए एलाइंमेंट सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इसकी स्वीकृति भारत सरकार से एनएच को मिल चुकी है.

पढ़ें- खेल मंंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन रेखा आर्य ने की शिरकत, हिमालयी राज्यों के लिए मांगा विशेष पैकेज

अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह ने बताया एनएच-58 पर ढालवाला से खारा स्रोत तक टनल का निर्माण किया जाना है. पुराना आरटीओ कार्यालय से आगे की पहाड़ी से एक किमी लम्बी टनल होगी, जो तपोवन हाईवे पर खुलेगी. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा चार धाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और पर्यटन सीजन में वाहनों का अत्यधिक दवाब बन जाता है. साथ ही रेल के आवागमन के चलते फाटक पर और भी भयावह स्थिति पैदा हो जाती है. उन्होंने एनएच अधिकारियों को स्वीकृति मिलने के बाद अब डीपीआर को जल्द तैयार करने के लिए कहा है.

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आज नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ श्यामपुर फाटक व मनसा देवी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज सहित ढालवाला से खारा स्रोत तक टलन निर्माण कार्यों के संदर्भ में समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है.

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक में मंत्री ने श्यामपुर और मनसा देवी फाटक पर आरओबी (Railway over bridge)बनाने सम्बंधी स्थिति जानी. एनएच की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत श्यामपुर फाटक पर आरओबी बनाया जाना है. उन्होंने बताया यह आरओबी 900 मीटर लंबा होगा, जो बंगाल नाला पुल के पहले से रेलवे लाइन के ऊपर से होता हुआ श्यामपुर की और हाईवे पर उतरेगा.

श्यामपुर में लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा

पढ़ें- CM धामी का कल रुद्रपुर दौरा, आपातकाल के सेनानियों को करेंगे सम्मानित

उन्होंने बताया यह आरओबी दुर्गा मंदिर आईडीपीएल के कुछ आगे से शुरू होकर वीरभद्र स्टेशन से योग नगरी और ऋषिकेश को आने वाली रेल लाइनों के ऊपर से होता हुआ मनसा देवी तिराहे से आगे बाईपास मार्ग पर जोड़ा जाएगा. सहायक अभियंता शिव सिंह रावत ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला ने इन दोनों आर आरओबी के लिए एलाइंमेंट सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इसकी स्वीकृति भारत सरकार से एनएच को मिल चुकी है.

पढ़ें- खेल मंंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन रेखा आर्य ने की शिरकत, हिमालयी राज्यों के लिए मांगा विशेष पैकेज

अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह ने बताया एनएच-58 पर ढालवाला से खारा स्रोत तक टनल का निर्माण किया जाना है. पुराना आरटीओ कार्यालय से आगे की पहाड़ी से एक किमी लम्बी टनल होगी, जो तपोवन हाईवे पर खुलेगी. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा चार धाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और पर्यटन सीजन में वाहनों का अत्यधिक दवाब बन जाता है. साथ ही रेल के आवागमन के चलते फाटक पर और भी भयावह स्थिति पैदा हो जाती है. उन्होंने एनएच अधिकारियों को स्वीकृति मिलने के बाद अब डीपीआर को जल्द तैयार करने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.