देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक किशोरी के साथ गैंगरेप के आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, अन्य आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को बसंत विहार क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 दिसंबर को विक्रम और उसके दोस्त द्वारा उनकी नाबालिग 14 वर्षीय बेटी का अपहरण कर बेहोशी की दवा सुंघाकर अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर विक्रम और उसके दोस्त के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था.
ये भी पढ़ें: 3 दिनों से मूकबधिर किशोरी लापता, परिजनों ने किया मंडी चौकी का घेराव
एसपी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कैंट थाने पर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आज मुख्य आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कल न्यायलय में पेश किया जाएगा. वहीं, अन्य आरोपी की तलाश जारी है.