देहरादून: राजधानी देहरादून से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी है. अब देहरादून आईएसबीटी से रोजाना दिल्ली से लिए वॉल्वो बसों की संख्या बढ़ा दी गई है. मौसम में बदलाव होने और यात्रियों की मांग को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली मार्ग पर वॉल्वो की संख्या को बढ़ाकर 13 कर दिया है. पहले देहरादून से 8 वॉल्वो बसों का संचालन होता था, जिसमें से 6 बसें दिल्ली के लिए थीं.
अब देहरादून आईएसबीटी से रोजाना 13 वॉल्वो दिल्ली के लिए, इसके अतिरिक्त एक-एक वॉल्वो हल्द्वानी और चंडीगढ़ के लिए संचालित करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, देहरादून से गुरुग्राम के लिए पहले से ही 2 वॉल्वो संचालित हो रही हैं. इसके साथ ही लंबे समय से बंद पड़ी कटरा वॉल्वो बस सेवा भी जल्द शुरू की जा सकती है. इससे अलग, देहरादून से लखनऊ के लिए अगले दो-तीन दिन में शाम पांच बजे एसी जनरथ सेवा भी शुरू की जा सकती है.
निगम के तीन एजीएम के तबादले
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने तीन सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) के तबादले कर दिए हैं, जिसके तहत अल्मोड़ा के डिपो एजीएम गजेंद्र कठैत को देहरादून में मंडल प्रबंधक कार्यालय में एजीएम वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई. भवाली डिपो के प्रभारी एजीएम विजय तिवारी को अल्मोड़ा का एजीएम बनाया गया है. इसके साथ ही मंडल प्रबंधक कार्यालय, काठगोदाम में तैनात एजीएम कार्मिक मनोज दुर्गपाल को भवाली डिपो का प्रभारी एजीएम बनाया गया है.
पढ़ें-बजट 2021ः आम से लेकर खास पर कितनी खरी उतरेगी त्रिवेंद्र सरकार, खास रिपोर्ट
होली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा नवम्बर का वेतन
रोडवेज मुख्यालय ने होली से पहले निगम कर्मचारियों को नवंबर का लंबित वेतन देने का फैसला लिया है. हालांकि, अभी कुछ दिनों पहले ही निगम ने कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन जारी किया था. इसी क्रम में अब रोडवेज प्रबंधन नवंबर के वेतन की तैयारी में जुट गया है. इस बार होली 29 मार्च को है. ऐसे में प्रबंधन ने होली से पहले वेतन देने का फैसला किया है. बता दें, इसी साल जनवरी में हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कार्य बहिष्कार के दौरान प्रबंधन ने समझौता किया था कि मार्च अंत तक सभी कर्मचारियों को नवंबर तक का वेतन जारी कर दिया जाएगा.