देहरादूनः अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने 9 दिसंबर को विधानसभा सत्र के दिन विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी का कहना है कि एनएसयूआई लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार महाविद्यालयों में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसी के तहत एनएसयूआई 9 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने दिसंबर तक 22,000 युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक सरकार हजार युवाओं को भी रोजगार नहीं दे पाई है. मोहन भंडारी का कहना है कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सरकार की विफलताओं के खिलाफ एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में आगामी 9 दिसंबर को विधानसभा घेराव करने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः योजनाओं पर BJP की घेराबंदी कर रही कांग्रेस, गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे हरीश रावत-गोदियाल
इन मांगों को लेकर NSUI करेगी विधानसभा घेराव
- नई शिक्षा नीति वापस ली जाए.
- शिक्षा व सरकारी उपक्रमों का निजीकरण बंद किया जाना चाहिए.
- विभिन्न परीक्षाओं में हो रहे घोटाले बंद हों.
- प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट दी जाए.
- सरकार द्वारा रोजगार दिए जाने का वादा पूरा किया जाए.
- फेलोशिप फॉर स्कॉलरशिप में हो रही कटौती बंद की जाए.