कांग्रेस की अहम बैठक: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर मंथन करने के लिए सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) और कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक बुलाई है. सुबह 10.30 बजे से 10 जनपथ पर सीपीपी की बैठक बुलाई गई है. इसके बाद शाम 4 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी.
नई सरकार बनाने की तैयारी: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी नई सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर रहेंगे. दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
दिल्ली में दिग्गजों का रेला: सीएम धामी के साथ ही उत्तराखंड बीजेपी के सभी दिग्गजों का दिल्ली में डेरा जम गया है. दिल्ली में आलाकमान आज सभी से बात कर नई सरकार गठन और मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेगा.
पीसीएस-जे की परीक्षा: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही न्यायिक सिविल सेवा जज (जूनियर डिवीजन) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर के 19 सेंटरों में किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी है.
हेमकुंड साहिब कपाट खोलने की तैयारी: ग्लेशियरों को पार कर आज घाघरिया गुरुद्वारा पहुंचेंगे हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सेवादार. पैदल आस्था पथ पर जमी बर्फ को हटाने का अप्रैल महीने से शुरू होगा काम.
कुमाऊं की खड़ी होली: कुमाऊं में आज एकादशी के दिन चीर बंधन व रंग पड़ने के साथ खड़ी होली की शुरुआत हो जाएगी. सुबह 10:20 बजे से सूर्यास्त के बीच रंग धारण का मुहूर्त बताया है.
अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता: देहरादून स्थित शांति टेनिस अकादमी में उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन व शांति टेनिस अकादमी की ओर से इंडियन ट्री उत्तराखंड ओपन इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. अमेरिका सहित फ्रांस, कनाडा और आस्ट्रेलिया और थाईलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं.
आमलकी एकादशी: आमलकी या रंगभरी एकादशी आज सुबह 08 बजकर 40 मिनट से शुरू हो रही है जो सोमवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आती है. मान्यता है कि आंवले के वृक्ष में भगवान श्री हरि का निवास होता है, इसलिए इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान श्रीहरि का पूजन किया जाता है. इसे आमला एकादशी या आंवला एकादशी भी कहते हैं.