उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर आज वोटिंग होगी. इस चरण में अवध क्षेत्र के 2.13 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.
उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक
चुनाव संपन्न होने के बाद वर्तमान चुनावी परिदृश्य को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस आज बैठक करने जा रही है. देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चुनाव अभियान समिति और सदस्यता अभियान समिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से कांग्रेस के प्रदेश रिटर्निंग अफसर और सांसद जीसी चंद्रशेखर भी देहरादून पहुंचेंगे.
ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई
10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई और अन्य बोर्ड की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
पेगासस मामले पर सुनवाई आज
पेगासस मामले संबंधी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायलय आज सुनवाई करेगा. इससे पहले, न्यायालय ने पिछले साल अक्टूबर में इस मामले पर सुनवाई की थी, उस समय न्यायालय ने भारत में कुछ लोगों की निगरानी के लिए इजराइली स्पाइवेयर का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों का तीन सदस्यीय एक पैनल गठित करने का आदेश दिया था.
शिवालिक एलीफेंट कॉरिडोर मामले में सुनवाई
विकास के नाम पर शिवालिक कॉरिडोर को डी-नोटिफाई करने व दिल्ली-देहरादून एनएच के चौड़ीकरण करने के मामले में दायर दो अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
हरिद्वार धर्म संसद मामले में अपना जवाब देगी सरकार
हरिद्वार धर्म संसद में विशेष समुदाय के खिलाफ कथित भड़काऊ भाषण देने संबंधी मामले में राज्य सरकार नैनीताल हाईकोर्ट में अपना रुख स्पष्ट करेगी. इसके साथ ही जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी.
आरटीओ कार्यालय देहरादून में लोक अदालत
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत देहरादून आरटीओ कार्यालय, विकासनगर और ऋषिकेश एआरटओ कार्यालय में आज लोक अदालत लगेगी. इसके बाद 28 फरवरी और फिर 4 मार्च को लोक अदालत लगेगी.
हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट
12वीं पास युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC ) द्वारा जारी हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज. हेड कांस्टेबल के कुल 272 पदों पर भर्ती निकली है. वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो जुलाई माह में होगी.
मौसम अपडेट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय भागों व कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी की संभावना जताई है. शेष भागों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.
कालाष्टमी व्रत
फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर आज कालाष्टमी व्रत है. आज भगवान शिव की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा करने और अन्न दान का बहुत महत्व है.