- गांधी जयंती और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस आज
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर हर वर्ष देश में गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस साल गांधी जी की 152वीं जयंती मनाई जाएगी. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उन्हीं के विचारों के सम्मान में 2 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है.
- जल जीवन मिशन का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की जन्मतिथि के अवसर पर सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में ग्राम पंचायतों व पानी समितियों/ ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (वीडब्ल्यूएससी) से बात करेंगे. पीएम जल जीवन मिशन ऐप का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मसूरी की क्यारकुली भट्टा गांव की पानी समिति व ग्रामीणों से भी सीधा संवाद करेंगे.
- राष्ट्रीय जल जीवन कोष
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय जल जीवन कोष की भी शुरुआत करेंगे, जहां कोई व्यक्ति, संस्था, कंपनी या समाजसेवी, प्रत्येक ग्रामीण परिवार, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आश्रमशाला तथा अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में नल-जल कनेक्शन प्रदान करने में मदद करने के लिए योगदान कर सकते हैं.
- श्रीलंका दौरे पर विदेश सचिव
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे. उनकी ये तीन दिवसीय यात्रा श्रीलंका के विदेश सचिव एडमिरल प्रो. जयनाथ कोलम्बेज के निमंत्रण पर जा रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान कुछ प्रमुख द्विपक्षीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
- सबसे ऊंचा झंडा फहराएंगे सीएम
गांधी जयंती के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा फहराने जा रहे हैं. रुद्रपुर के गांधी मैदान में विधायक निधि से 191 फीट ऊंचे तिरंगे का शुभारंभ सीएम करेंगे.
- रामपुर तिराहा कांड की बरसी
मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर 2 अक्टूबर 1994 के दिन हुई बर्बरता की घटना को 27 साल पूरे. रामपुर तिराहा पर हुए आंदोलनकारियों के दमन के मामले में 27 साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं हुई है. उत्तराखंड इन दिन को काले दिवस के रूप में याद करता है.
- रामपुर तिराहे तक साइकिल रैली
गांधी जयंती के मौके पर ऋषिकेश से रामपुर तिराहे तक साइकिल रैली निकाली जाएगी. सुबह 4 बजे से यात्रा शुरू होगी. 115 किलोमीटर लंबे सफर में 6 घंटे में गुरुकुल कांगड़ी, रुड़की और अन्य दो स्थानों पर रुकते हुए रामपुर तिराहा तक पहुंचा जाएगा. रेड राइडर्स साइकिल क्लब की ओर से यात्रा निकाली जाएगी.
- 'बापू एक नमन' कार्यक्रम
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी. आज हरिद्वार में 'बापू एक नमन' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर चर्चा की जाएगी.
- विधिक सेवा सप्ताह
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर के विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा सभी न्यायालयों में विधिक सेवा सप्ताह आयोजित किए जा रहे हैं. देशभर के न्यायालयों में 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों व जो लोग अपनी समस्या को लेकर कोर्ट नहीं आ पाते उन तक कोर्ट के सदस्य जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, जिसके लिए आज हाई कोर्ट परिसर से 2 मोबाइल वैन भी रवाना की जाएंगी.
- केदारघाटी के व्यापारी शुरू करेंगे धरना
चारधाम यात्रा में ई-पास की अनिवार्यता को खत्म करने और केदारनाथ यात्रा को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है. आज सभी बाजार भी बंद रखे जाएंगे.
- सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल
मानदेय तय न होने और पुराने बिलों का भुगतान न होने से नाराज चंपावत के सस्ता गल्ला विक्रेता आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के संगठन ने शुक्रवार से ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.
- इंदिरा एकादशी
अभी पितृ पक्ष चल रहा है और इस पक्ष की एकादशी का महत्व काफी अधिक है. इस तिथि पर भगवान विष्णु और पितरों के लिए भी शुभ करने की परंपरा है. जो लोग संन्यासी हो गए थे और उनकी मृत्यु हो गई, अगर उनकी मृत्यु तिथि की जानकारी नहीं है तो उनका श्राद्ध पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी पर करना चाहिए.
- IPL मुकाबला
आईपीएल-2021 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 46वां मैच खेला जाना है. दिल्ली प्लेऑफ की टिकट पक्का करने के बेहद करीब है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे
गांधी जयंती और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस आज. प्रधानमंत्री मोदी मसूरी की क्यारकुली भट्टा गांव के लोगों से करेंगे संवाद. रुद्रपुर में सबसे ऊंचा झंडा फहराएंगे सीएम धामी. रामपुर तिराहा कांड की बरसी आज. ई-पास के विरोध में केदारघाटी के व्यापारी शुरू करेंगे धरना. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- गांधी जयंती और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस आज
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर हर वर्ष देश में गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस साल गांधी जी की 152वीं जयंती मनाई जाएगी. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उन्हीं के विचारों के सम्मान में 2 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है.
- जल जीवन मिशन का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की जन्मतिथि के अवसर पर सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में ग्राम पंचायतों व पानी समितियों/ ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (वीडब्ल्यूएससी) से बात करेंगे. पीएम जल जीवन मिशन ऐप का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मसूरी की क्यारकुली भट्टा गांव की पानी समिति व ग्रामीणों से भी सीधा संवाद करेंगे.
- राष्ट्रीय जल जीवन कोष
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय जल जीवन कोष की भी शुरुआत करेंगे, जहां कोई व्यक्ति, संस्था, कंपनी या समाजसेवी, प्रत्येक ग्रामीण परिवार, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आश्रमशाला तथा अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में नल-जल कनेक्शन प्रदान करने में मदद करने के लिए योगदान कर सकते हैं.
- श्रीलंका दौरे पर विदेश सचिव
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे. उनकी ये तीन दिवसीय यात्रा श्रीलंका के विदेश सचिव एडमिरल प्रो. जयनाथ कोलम्बेज के निमंत्रण पर जा रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान कुछ प्रमुख द्विपक्षीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
- सबसे ऊंचा झंडा फहराएंगे सीएम
गांधी जयंती के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा फहराने जा रहे हैं. रुद्रपुर के गांधी मैदान में विधायक निधि से 191 फीट ऊंचे तिरंगे का शुभारंभ सीएम करेंगे.
- रामपुर तिराहा कांड की बरसी
मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर 2 अक्टूबर 1994 के दिन हुई बर्बरता की घटना को 27 साल पूरे. रामपुर तिराहा पर हुए आंदोलनकारियों के दमन के मामले में 27 साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं हुई है. उत्तराखंड इन दिन को काले दिवस के रूप में याद करता है.
- रामपुर तिराहे तक साइकिल रैली
गांधी जयंती के मौके पर ऋषिकेश से रामपुर तिराहे तक साइकिल रैली निकाली जाएगी. सुबह 4 बजे से यात्रा शुरू होगी. 115 किलोमीटर लंबे सफर में 6 घंटे में गुरुकुल कांगड़ी, रुड़की और अन्य दो स्थानों पर रुकते हुए रामपुर तिराहा तक पहुंचा जाएगा. रेड राइडर्स साइकिल क्लब की ओर से यात्रा निकाली जाएगी.
- 'बापू एक नमन' कार्यक्रम
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी. आज हरिद्वार में 'बापू एक नमन' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर चर्चा की जाएगी.
- विधिक सेवा सप्ताह
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर के विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा सभी न्यायालयों में विधिक सेवा सप्ताह आयोजित किए जा रहे हैं. देशभर के न्यायालयों में 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों व जो लोग अपनी समस्या को लेकर कोर्ट नहीं आ पाते उन तक कोर्ट के सदस्य जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, जिसके लिए आज हाई कोर्ट परिसर से 2 मोबाइल वैन भी रवाना की जाएंगी.
- केदारघाटी के व्यापारी शुरू करेंगे धरना
चारधाम यात्रा में ई-पास की अनिवार्यता को खत्म करने और केदारनाथ यात्रा को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है. आज सभी बाजार भी बंद रखे जाएंगे.
- सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल
मानदेय तय न होने और पुराने बिलों का भुगतान न होने से नाराज चंपावत के सस्ता गल्ला विक्रेता आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के संगठन ने शुक्रवार से ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.
- इंदिरा एकादशी
अभी पितृ पक्ष चल रहा है और इस पक्ष की एकादशी का महत्व काफी अधिक है. इस तिथि पर भगवान विष्णु और पितरों के लिए भी शुभ करने की परंपरा है. जो लोग संन्यासी हो गए थे और उनकी मृत्यु हो गई, अगर उनकी मृत्यु तिथि की जानकारी नहीं है तो उनका श्राद्ध पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी पर करना चाहिए.
- IPL मुकाबला
आईपीएल-2021 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 46वां मैच खेला जाना है. दिल्ली प्लेऑफ की टिकट पक्का करने के बेहद करीब है.