- अमेरिकी राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात
पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली प्रत्यक्ष द्विपक्षीय बैठक करेंगे और वाशिंगटन में पहले इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे. पीएम मोदी के दौरे के दौरान डिनर का भी आयोजन किया जाएगा.
- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन होगा. शिक्षा को लेकर, टनकपुर-बनबसा रेल मार्ग, देवस्थानम बोर्ड को लेकर बैठक में कुछ फैसला लिया जा सकता है.
- CM धामी की भास्कर खुल्बे से मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पीए मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे से मुलाकात करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे. इसके अलावा आवास एवं शहरी विकास विभाग की समीक्षा करेंगे.
- कुमाऊं में सेना का कार्यक्रम
आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत भारतीय सेना आज से 31 अक्टूबर तक कुमाऊं भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. सेना के जवान मॉल रोड पर मार्चपास करेंगे. झील में नौकायन होगा. बाइक रैली का भी आयोजन होगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वीर नारियों को सम्मानित करना और कोरोना, स्वच्छता और आजादी की 75वीं सालगिरह के बारे में लोगों मे जागरुक करना है.
- अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव
उत्तराखंड के सेबों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कवायद में उद्यान विभाग राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव आज से आयोजित कर रहा है. देहरादून के रेंजर कालेज ग्राउंड में 26 सितंबर तक इसका आयोजन होगा. राज्य के सेब को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड के रूप में स्थापित करने की कोशिश की जाएगी. अदानी ग्रुप समेत टर्की, नाइजीरिया समेत कई देशों की कंपनियां भी महोत्सव में भाग लेंगी.
- मौसम अलर्ट
प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार व मध्यम बारिश हो सकती है. पर्वतीय जिलों में बारिश रहेगी.
- दीक्षांत समारोह
NIT श्रीनगर में आयोजित होगा दूसरा दीक्षांत समारोह. ऑनलाइन मोड़ पर आयोजित होगा दीक्षांत समारोह.
- हिंदू सम्मेलन
हरिद्वार के श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज की भूमिका पर विचार विमर्श किया जाएगा.
- लोकल उत्पादों को बढ़ावा
जनपद स्तरीय निर्यातकों का हल्द्वानी में सम्मेलन. लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर ये सम्मेलन होगा. उद्योग केंद्र हल्द्वानी करेगा आयोजन.
- सेब काश्तकारों का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव के विरोध में हर्षिल घाटी के सेब काश्तकार उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में ढोल दमाऊं के साथ करेंगे विरोध प्रदर्शन.
- आशाओं की मांग
राष्ट्रीय स्तर पर आशाओं की मांगों को उठाने के लिए आशाओं के राष्ट्रीय फेडरेशन व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की तरफ से एकदिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान. सभी जिलों में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा.
- आईपीएल मुकाबला
आईपीएल-2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 34वां मैच खेला जाना है. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीएसके 8 में से 6 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि विराट कोहली की आरसीबी अब तक 8 में से 5 मैच जीत चुकी है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Uttarakhand cabinet meeting
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात. आज होगी उत्तराखंड कैबिनेट बैठक. कुमाऊं में होगा सेना का कार्यक्रम. देहरादून में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव. प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट. NIT श्रीनगर में आयोजित होगा दूसरा दीक्षांत समारोह. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today
- अमेरिकी राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात
पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली प्रत्यक्ष द्विपक्षीय बैठक करेंगे और वाशिंगटन में पहले इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे. पीएम मोदी के दौरे के दौरान डिनर का भी आयोजन किया जाएगा.
- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन होगा. शिक्षा को लेकर, टनकपुर-बनबसा रेल मार्ग, देवस्थानम बोर्ड को लेकर बैठक में कुछ फैसला लिया जा सकता है.
- CM धामी की भास्कर खुल्बे से मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पीए मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे से मुलाकात करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे. इसके अलावा आवास एवं शहरी विकास विभाग की समीक्षा करेंगे.
- कुमाऊं में सेना का कार्यक्रम
आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत भारतीय सेना आज से 31 अक्टूबर तक कुमाऊं भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. सेना के जवान मॉल रोड पर मार्चपास करेंगे. झील में नौकायन होगा. बाइक रैली का भी आयोजन होगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वीर नारियों को सम्मानित करना और कोरोना, स्वच्छता और आजादी की 75वीं सालगिरह के बारे में लोगों मे जागरुक करना है.
- अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव
उत्तराखंड के सेबों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कवायद में उद्यान विभाग राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव आज से आयोजित कर रहा है. देहरादून के रेंजर कालेज ग्राउंड में 26 सितंबर तक इसका आयोजन होगा. राज्य के सेब को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड के रूप में स्थापित करने की कोशिश की जाएगी. अदानी ग्रुप समेत टर्की, नाइजीरिया समेत कई देशों की कंपनियां भी महोत्सव में भाग लेंगी.
- मौसम अलर्ट
प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार व मध्यम बारिश हो सकती है. पर्वतीय जिलों में बारिश रहेगी.
- दीक्षांत समारोह
NIT श्रीनगर में आयोजित होगा दूसरा दीक्षांत समारोह. ऑनलाइन मोड़ पर आयोजित होगा दीक्षांत समारोह.
- हिंदू सम्मेलन
हरिद्वार के श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज की भूमिका पर विचार विमर्श किया जाएगा.
- लोकल उत्पादों को बढ़ावा
जनपद स्तरीय निर्यातकों का हल्द्वानी में सम्मेलन. लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर ये सम्मेलन होगा. उद्योग केंद्र हल्द्वानी करेगा आयोजन.
- सेब काश्तकारों का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव के विरोध में हर्षिल घाटी के सेब काश्तकार उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में ढोल दमाऊं के साथ करेंगे विरोध प्रदर्शन.
- आशाओं की मांग
राष्ट्रीय स्तर पर आशाओं की मांगों को उठाने के लिए आशाओं के राष्ट्रीय फेडरेशन व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की तरफ से एकदिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान. सभी जिलों में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा.
- आईपीएल मुकाबला
आईपीएल-2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 34वां मैच खेला जाना है. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीएसके 8 में से 6 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि विराट कोहली की आरसीबी अब तक 8 में से 5 मैच जीत चुकी है.