- छात्रवृत्ति घोटाले मामले में सुनवाई आज
प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. छात्रवृत्ति घोटाला मामले में राज्य आंदोलनकरी रविन्द्र जुगरान ने घोटाले की जांच को लेकर जनहित याचिका दायर की है.
- राहुल गांधी टटोलेंगे ब्लॉक स्तर तक संगठन की नब्ज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार में पार्टी संगठन की नब्ज टटोलेंगे. राहुल गांधी प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग के जरिए संवाद करेंगे. सुबह 10 बजे से होने वाली इस बैठक में एक हजार से अधिक लोगों की भागीदारी होगी.
- पिथौरागढ़ डीएम करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा
आज पिथौरागढ़ डीएम आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का काम आज भी जारी रहेगा.
- आयुष विभाग बांटेगा आयुष किट
चंपावत में आयुष विभाग कोरोना वॉरियर्स को आयुष किट बांटेगा. इसमें पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, समाजसेवी संस्थाओं के लोगों को आयुष किट दी जाएगी.
- मौद्रिक नीति में हो सकते हैं बड़े फैसले
आज रिजर्व बैंक अगामी मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा. आरबीआई उद्योग जगत को तरलता मुहैया करा रहा है और महंगाई की निगरानी के अलावा उसने आर्थिक वृद्धि को भी ध्यान में रखा है.
- मुंबई में बहुत भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के अनुसार, 'भारी से बहुत भारी बारिश' का अर्थ है 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक बारिश होना
- आज मनाया जाएगा कजरी तीज का त्योहार
हरियाली तीज की तरह ही कजरी तीज का पर्व भी महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार आज मनाया जाएगा.
- आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा one plus nord
one plus nord आज रात 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इससे पहले कंपनी इस फोन को 4 अगस्त से बिक्री करने वाली थी, मगर किन्ही कारणों से इसे आगे बढ़ाया गया है. वन प्लस ने दावा किया है कि बाजार में भारी डिमांड के कारण इसके स्टॉक में कमी आई है. जिसके कारण आज से इसकी सेल लगाई जाएगी
- Flipkat Big Saving Days 2020 का आज से आगाज
अमेजन प्राइम डे सेल के ऐलान के बाद अब प्रतिद्वन्दी फ्लिपकार्ट ने भी बिग सेविंग डेज 2020 सेल की जानकारी दे दी है. फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से शुरू हो रही इस सेल में शानदार डील्स और ऑफर्स मिलेंगे.