ऋषिकेश: इसे सिस्टम का भष्टाचार कहे या कुछ ओर. बड़ी मुश्किलें से एक साल बाद तो वीरभद्र मार्ग का निर्माण हुआ था, लेकिन वो सड़क भी बनने के दो-तीन दिन बाद ही उखड़ने लगी. जिसके बाद सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की है.
ऋषिकेश में पहले तो पीडब्ल्यूडी ने आम और खास में फर्क किया. जब यह फर्क हुआ तो विभाग की लापरवाही उधड़कर सामने आ गई. दरअसल, हाल ही में सूबे मुख्यमंत्री और राज्यपाल चीला में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
पढ़ें- चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर
मुख्यमंत्री और राज्यपाल के दौरे को देखते हुए पीडब्ल्यूडी हरकत में आया और सालभर से बदहाल पड़े वीरभद्र मार्ग को आनन-फानन में तैयार कर दिया, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही ये सड़क फिर से उखड़ गई. जिसपर अब भाजपा नेता रवि जैन ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.