देहरादून: महंगाई के इस दौर में प्रदेशवासियों की जेब पर बोझ और बढ़ सकता है. दरअसल, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आगामी 27 फरवरी को विद्युत दरों का नया टैरिफ प्लान जारी करेगा.
विद्युत दरों के नए टैरिफ प्लान को लेकर UERC के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि इसको लेकर पहले ही जनसुनवाई हो चुकी है. साथ ही नई विद्युत दरों का टेक्निकल निरीक्षण भी कर लिया गया है. ऐसे में आगामी 27 फरवरी को नई विद्युत टैरिफ दरों का एलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि नयी दरों की वजह से आम जनता की जेब पर भार नहीं पड़ेगा.
गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष के लिए विद्युत विभाग के तीनों निगम यानी यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल ने UERC के समक्ष लगभग 25 फीसदी विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा है. इसे लेकर बीते दिनों UERC की तरफ से रखी गई जनसुनवाई में प्रदेशवासियों ने कई वाजिब सवाल खड़े किए.
आम जनता का कहना है कि विद्युत दरों में हर बार बढ़ोत्तरी की जाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है. प्रदेशवासियों को आये दिन विद्युत कटौती का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जब सुविधाएं ही नहीं मिल रही हैं तो बढ़ोत्तरी की क्या जरूरत है.