मसूरी: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में मसूरी-देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड के पास भारी भूस्खलन के कारण ये मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. मसूरी-देहरादून मार्ग का आधा से ज्यादा हिस्सा जमींदोज हो गया. जिससे इस मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो गई है.
भूस्खलन के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग के बंद होने से सड़क को दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. मार्ग बंद होने के कारण यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस ने एहतियात के तौर मसूरी-देहरादून से आने वाले सभी वाहनों को आज रात (10 अगस्त) तक प्रतिबंधित कर दिया है.
पढ़ें- बारिश का कहर: उत्तराखंड में आसमान से बरसती 'मौत', जानें- पूरे प्रदेश का हाल
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड के पास भारी भूस्खलन हो गया है, जिससे सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया है.
लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी-देहरादून मार्ग पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर किसी को मसूरी से आना जाना है तो वह कैम्पटी-विकासनगर मार्ग की तरफ से आ सकता है.